PM Modi-Zelenskyy Phone Talk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार (26 दिसंबर) को फोन पर बात की है. इस बारे में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर बताया कि, "मैंने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और G20 की सफल अध्यक्षता की कामना की. इसी मंच पर मैंने शांति फॉर्मूला (Peace Formula) की घोषणा की थी और अब मैं इसके कार्यान्वयन में भारत की भागीदारी पर भरोसा करता हूं." 


यूक्रेन के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर लिखा कि, "मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया." 


दोनों नेताओं के बीच हुई ये बात


पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के अवसरों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने यूक्रेन के अधिकारियों से भारतीय छात्रों की निरंतर शिक्षा की व्यवस्था करने का अनुरोध किया, जिन्हें इस साल की शुरुआत में यूक्रेन से वापस आना पड़ा था. 


पहले भी फोन पर हुई थी बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच इससे पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में भी फोन पर बात हुई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि यूक्रेन में युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है.


जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और संवाद के रास्ते पर लौटने के अपने आह्वान को दोहराया था. मोदी-जेलेंस्की बातचीत पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने शत्रुता को शीघ्र समाप्त करने और संवाद व कूटनीति के मार्ग को आगे बढ़ाने की बात कही थी. 


पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी हुई थी बात


इससे पहले पीएम मोदी ने बीती 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया था. राष्ट्रपति पुतिन को पीएम मोदी ने जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में भी जानकारी दी थी. 


ये भी पढ़ें- 


Xi Jinping On Covid: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तोड़ी चुप्पी, 'हर कीमत पर बचाएंगे लोगों की जान'