Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच दिल्ली लौटे भारतीय छात्र, बयां किए वहां के खौफनाक हालात
Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय अपने देश वापस लौट आए हैं. इन लोगों में अधिकांश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है छात्र छात्राएं हैं
Russia-Ukraine War: यूक्रेन-रूस में तनाव के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया है जिसेक बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में धमाके की कई आवाज सुनी जा रही है. विस्फोट की आवाज क्रेमटोर्स्क और यूक्रेन के तीसरे सबसे बड़े शहस ओडेस्सा में सुनाई दे रही है. वहीं, इसी बीच अच्छी खबर यह है कि यूक्रेन में फंसे 242 भारतीय अपने देश वापस लौट आए हैं. इन लोगों में अधिकांश यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे है छात्र छात्राएं हैं.
आपातकालीन स्थिति की खबर मिलने के बाद वापस घर लौट आए- छात्र
दिल्ली एयरपोर्ट पर यूक्रेन से लौट भारत लौटे एक छात्र ने कहा कि, "कल रात हमें यूक्रेन में 30 दिनों के लिए आपातकालीन स्थिति के बारे में खबर मिली जिसके बाद हम घर वापस आ गए. वहीं एक एमबीबीएस छात्र ने कहा कि, "जहां मैं रह रहा था वह स्थिति ठीक है क्योंकि ये जगह सीमा से बहुत दूर है. लेकिन हमारे दूतावास ने हमें जाने के लिए कहा, एडवाइजरी जारी होने के बाद मैं वापस आ गया," यूक्रेन से लौटे कई भारतीय छात्रों की कई तस्वीरें सामने आयी हैं. छात्रों को देख उनके माता-पिता भावुक होते दिखे तो वहीं उन्होंने राहत की सांस भी ली.
"Last night we received a message about the emergency situation in Ukraine for 30 days, so we landed back home," says another student, who returned from Ukraine in the wake of #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/vOk1QAYa9J
— ANI (@ANI) February 24, 2022
रूस के इस कदम की दुनियाभर में हो रही निंदा
आपको बता दें, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, रूस ने पूरी तरह हमला कर दिया है. वो शांतिपूर्ण यूक्रेन के लोगों पर हमला कर रहा है जिसका जवाब हम देंगे और जीतेंगे भी. बता दें, रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद स्थिति बहुत तनवापूर्ण बनी हुई है. दुनियाभर के देश रूस के इस कदम की निंदा कर रहे हैं साथ ही इसे अकारण और अनुचित बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें.