Russia Ukraine War: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी की नई एडवाइजरी
दूतावास ने एडवाइजरी में कहा है कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त युद्ध हो रहा है. इससे पूरी दुनिया में चिंता बढ़ गई है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें सभी नागरिकों से यूक्रेन के वेस्टर्न हिस्से में रहने की अपील की गई है. इसके अलावा सभी से दूतावास के सोशल मीडिया से जुड़े रहने की सलाह दी गई है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. इससे पहले यूक्रेन ने अपना एयरोस्पेस बंद कर दिया, जिसकी वजह से भारतीय नागरिकों को लेने गया एयर इंडिया का विमान दिल्ली वापस आ गया.
दूतावास ने एडवाइजरी में कहा है, "यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नंबरों पर संपर्क करें. सभी लोग अपना पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखें." इसके अलावा एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो इस प्रकार हैं-
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170
यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद
यूक्रेन में रूस का हमला लगातार जारी है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच यूक्रेन लगातार दुनियाभर के बड़े देशों से मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगा रहा है. अब यूक्रेन की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री से भी मदद की अपील की गई है. भारत में यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. यूक्रेन के भारत में राजदूत इगोर पोलखा ने कहा है कि, भारत यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में अहम भूमिका अदा कर सकता है.
उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें. यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि, राजधानी कीव के पास भी हमले हुए हैं. रूस यूक्रेन पर हमला कर रहा है. मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं. दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है. उन्होंने बताया कि, रूस के 5 प्लेन मार गिराए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: रूस ने की हमले की शुरुआत, अब क्या होगा यूक्रेन का अगला कदम? क्या करेगा अमेरिका-NATO?