Russia Ukraine War: रूस से युद्ध के बीच भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों और छात्रों को नजदीकी बम शेल्टर्स में जाने की दी सलाह
रूस और यूक्रेन के बीच इस वक्त युद्ध हो रहा है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए कीव स्थित भारतीय दूतावास ने तीसरी एडवाइजरी जारी कर जरूरी जानकारी दी है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध काफी भयंकर होता जा रहा है. इसको देखते हुए यूक्रेन में फंसे नागरिकों और छात्रों को लेकर भारत बेहद गंभीर है. यूक्रेन की राजधानी की स्थित भारतीय दूतावास ने अब तीसरी एडवाइजरी जारी कर उन्हें जरूरी सलाह दी है. दूतावास ने कहा है कि यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे सभी नागरिक और छात्र किसी भी आपात परिस्थिति में नजदीकी बम शेल्टर में आश्रय ले सकते हैं. यह बम शेल्टर कीव में मेट्रो स्टेशन के अंडर ग्राउंड में बनाए गए हैं.
एडवाइजरी में कहा गया है, "जैसा कि आप जानते हैं, यूक्रेन मार्शल लॉ के अधीन है, जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है. उन छात्रों के लिए जो कीव में फंसे हुए हैं, उनकी मदद करने के लिए दूतावास संपर्क में है. हम जानते हैं कि कुछ जगहों पर हवाई सायरन/बम की चेतावनी सुनाई दे रही है. यदि आप ऐसी स्थिति का सामना करते हैं, तो गूगल मैप में में आस-पास के बम शेल्टर्स की एक सूची है, जिनमें से कई अंडरग्राउंड मेट्रो में स्थित हैं."
Third Advisory to all Indian Nationals/Students in Ukraine.@MEAIndia @PIB_India @PIBHindi @DDNewslive @DDNewsHindi @DDNational @PMOIndia pic.twitter.com/naRTQQKVyS
— India in Ukraine (@IndiainUkraine) February 24, 2022
एडवाइजरी में कीव एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा बम शेल्टर्स की लिस्ट के लिए जारी आधिकारिक लिंक भी दिया गया है. जिसका उपयोग फंसे हुए नागरिक और छात्र कर सकते हैं. नागरिक और छात्र इस लिंक के जरिए मदद ले सकते हैं. एडवाइजरी में आगे कहा गया है, "मिशन स्थिति के संभावित समाधान की पहचान कर रहा है. कृपया अपने परिवेश से अवगत रहें, सुरक्षित रहें, जब तक आवश्यक न हो अपने घरों से बाहर न निकलें और अपने दस्तावेज़ हर समय अपने साथ रखें."
इससे पहले भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी नागरिकों से दूतावास के सोशल मीडिया से जुड़े रहने की सलाह दी और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए. दूतावास ने कहा, "यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर, विशेष उड़ानों का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नंबरों पर संपर्क करें. सभी लोग अपना पासपोर्ट व अन्य जरूरी दस्तावेज साथ रखें."
एंबेसी ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170
यह बोले भारतीय विदेश राज्य मंत्री
भारत के विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि, "विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है. यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है इसलिए भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी."
यूक्रेन ने भारत से मांगी मदद
यूक्रेन में रूस का हमला लगातार जारी है और दोनों देशों की सेनाओं के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच यूक्रेन लगातार दुनियाभर के बड़े देशों से मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगा रहा है. अब यूक्रेन की तरफ से भारत के प्रधानमंत्री से भी मदद की अपील की गई है. यूक्रेन के भारत में राजदूत इगोर पोलखा ने कहा है कि, भारत यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में अहम भूमिका अदा कर सकता है. उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि, वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें. यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि, राजधानी कीव के पास भी हमले हुए हैं. रूस यूक्रेन पर हमला कर रहा है. मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं. दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है.
यह भी पढ़ेंः Russia-Ukraine War: मिसाइल हमले और बम धमाकों के बीच यूक्रेन में 18 हजार भारतीय फंसे, दूतावास ने जारी की ये एडवाइजरी