रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है. रूस की ओर से यूक्रेन (Ukraine) पर हमला किए जाने के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यूक्रेन में बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक (Indian Citizens) और छात्र भी फंसे हुए हैं. भारत सरकार वहां से लोगों को निकालने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच भारत के कई राज्य भी अपने से अपने नागरिकों और छात्रों को निकालने के लिए पहल कर रहे हैं. महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक समेत कई और राज्य भी अपने प्रदेश के नागरिकों के लिए चिंतित है और उन्हें वहीं से निकालने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं. कई राज्यों ने इसके लिए अलग से नोडल ऑफिसर (Nodal Officer) नियुक्त किए हैं. वही हेल्प डेस्क और टोल फ्री नंबर जारी करके भी लोगों की मदद की जा रही है.


यूक्रेन में फंसे भारतीय के लिए राज्य सरकारों की पहल


रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारत के बड़ी संख्या में छात्र भी फंसे हुए है इनमें छत्तीसगढ़ के लोग भी शामिल हैं. यूक्रेन में रह रहे अपने प्रदेश के लोगों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली में हेल्प सेंटर स्थापित किया है, जिससे अब तक 75 छात्र या फिर उनके परिवार वाले संपर्क कर मदद की अपील कर चुके हैं. इसके अलावा मुंबई के जिलाधिकारी राजीव निवतकर ने यूक्रेन में फंसे शहर के निवासियों से सहायता के लिए नंबर और ई-मेल पर सम्पर्क करने की अपील की है. गौरतलब है कि रूस ने गुरूवार को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू कर दिया जिसके बाद यूक्रेन ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. जिलाधिकारी के कार्यालय ने कहा कि छात्रों सहित शहर के कई निवासी यूक्रेन में फंसे हैं. ये सभी लोग 022-22664232 नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं..


हरियाणा और राजस्थान के सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंग


यूक्रेन में मौजूदा तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने वहां फंसे भारतीयों से शांति बनाए रखने और चिंता से दूर रहने की अपील की है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार भारतीय नागरिकों को देश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय के साथ संपर्क में है और हर सहयोग देने को तैयार है. युद्ध से प्रभावित यूक्रेन में हरियाणा के करीब 2 हजार लोग फंसे हुए हैं. लोगों को वापस लाने के लिए प्रयास के तहत राज्य सरकार ने भी कंट्रोल रूम बनाए हैं. इसके अलावा खट्टर सरकार की ओर से 9212314595 व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. वही राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर अपने प्रदेश के निवासियों को वहां से लाने के लिए पहल करती नजर आ रही है. नोडल अधिकारी के रूप राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार सुबह राजस्थान के 17 विद्यार्थी यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं. उन्हें उनके घर तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई. इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


कर्नाटक सरकार ने नोडल ऑफिसर नियुक्त किया


वही कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने यूक्रेन में फंसे प्रदेश के लोगों को सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक नोडल अफसर की तैनाती की है. सरकार ने गुरुवार को डॉ. मनोज राजन को इस काम के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया. इनका काम यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के छात्रों और अन्य लोगों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही एक इमरजेंसी हेल्पलाइन सेंटर भी बनाया गया है. यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक या फिर उनके परिजन मदद के लिए नंबरों (080-1070, 080-22340676) पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने भी यूक्रेन में फंसे नागरिकों के लिए टोल फ्री नंबर 1800118797, टेलीफोन नंबर- 011-23012113 / 23014105 / 23017905 और फैक्स नंबर 011-23088124 जारी किया है. साथ ही मंत्रालय ने मदद के लिए एक मेल आईडी भी जारी किया है.


ये भी पढ़ें:


Russia Ukraine War: यूक्रेन में खाने के सामान के लिए मारा मारी, पानी की भी किल्लत, ATM में पैसा खत्म, भारतीयों ने सुनाई आपबीती


काश मैं पुतिन की मां होती... रूस-यूक्रेन में जंग के बीच अमेरिकी अभिनेत्री हुईं इस वजह से ट्रोल