Russia Wagner Rebel LIVE: वैगनर चीफ प्रिगोझिन ने लड़ाकों से वापस लौटने को कहा, पुतिन बोले- सजा भुगतनी पड़ेगी
Wagner Group Rebellion: वैगनर समूह की बगावत को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश की सेना के साथ धोखा बताया है. पुतिन ने बागियों को देशद्रोही कहा है.
LIVE
Background
Wagner Group Rebellion: रूस के लिए यूक्रेन में लड़ाई लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों के वैगनर समूह के चीफ ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन ने कहा है कि उनके 25,000 सैनिक मरने के लिए तैयार हैं और वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बढ़ रहे हैं. वैगनर समूह के विद्रोह के बाद रूस की राजधानी मॉस्को में टैंक और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
वैगनर प्राइवेट आर्मी के चीफ येवगेनी विक्टरोविच प्रिगोजिन ने कहा है कि वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए उनके सैनिक आखिरी हद तक जाएंगे. समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि येवगेनी ने एक नए ऑडियो मैसेज में कहा, हम सभी मरने के लिए तैयार हैं. सभी 25,000 और उसके बाद दूसरे 25,000. हम रूसी लोगों के लिए मर रहे हैं.
प्रिगोझिन ने कहा, हम अपने रास्ते में आने वाली हर चीज को मिटा देंगे. पिछले साल यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद ये पुतिन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. प्रिगोझिन ने रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को मार गिराने का दावा किया है.
प्रिगोझिन पहली बार यूक्रेन में रूसी हमले के बाद चर्चा में आए थे. उनके भाड़े के सैनिकों ने यूक्रेन में कठिन मोर्चों पर रूसी सेना के लिए लड़ाई लड़ी थी और उसे बढ़त दिलाई. लेकिन अब प्रिगोझिन पुतिन के ही खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने अपनी प्राइवेट आर्मी को रूस की तरफ ही मोड़ दिया है.
बगावत के बाद रूसी सेना ने शनिवार को कहा कि वह वैगनर के भाड़े के सैनिकों की "सुरक्षा की गारंटी" देगी जो मॉस्को के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह करना बंद कर देंगे. इसके साथ ही रूस ने बगावत को कुचलने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान भी शुरू किया है.
Wagner Mutiny: वैगनर के चीफ ने दिया ये आदेश
Wagner Mutiny: वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों को ठिकाने पर लौटने के आदेश दिए हैं.
Wagner Mutiny: वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन क्या कुछ बोले?
Wagner Mutiny: यूक्रेन के अंग्रेजी न्यूज पेपर The Kyiv Independent ने वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन के हवाले से बताया कि वो रूस की राजधानी मास्को की तरफ मार्च नहीं करने को लेकर सहमत हो गए हैं.
Wagner Mutiny: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले- विद्रोह करने वालों को मिलेगी सजा
Wagner Mutiny: न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जो भी विद्रोह कर रहे हैं उन लोगों को सजा भुगतनी पड़ेगी. हमने सेना और सरकारी एजेंसियों को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए हैं.
Wagner Mutiny: मेयर ने लोगों से की ये अपील
Wagner Mutiny: न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, वैग्नर ग्रुप की बगावत के बीच मॉस्को के मेयर ने निवासियों से कारों का इस्तेमाल न करने का आग्रह किया और अधिकांश लोगों के लिए सोमवार को गैर-कामकाजी दिन घोषित किया.
Wagner Mutiny: मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने स्थिति को बताया कठिन
Wagner Mutiny: वैगनर विद्रोह के मद्देनजर रूस कई इलाकों में आतंकवाद विरोधी अभियान चला रहा है. मॉस्को में भी यह ऑपरेशन शुरू किया गया है. मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन मौजूदा स्थिति को कठिन करार दिया है.