Russia Protest Update: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बीते दिन यानी बुधवार को आंशिक सैन्य लामबंदी (Partial Military Mobilization) का आदेश जारी किया था. इसे लेकर रूस भर में विरोध प्रदर्शन होने लगे हैं. अब तक इन प्रदर्शनों में 1,300 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है . ओवीडी-इन्फो मॉनिटरिंग ग्रुप ने 38 विभिन्न शहरों की रैलियों से हिरासत में लिए गए कम से कम 1,332 लोगों की गिनती की है (1,332 People Detained In Russia).
फरवरी में यूक्रेन में मास्को के सैन्य हस्तक्षेप की घोषणा के बाद हुए प्रदर्शनों के बाद से यह रूस का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है. रूसी पत्रकारों ने बताया कि पुलिस ने एक मुख्य शॉपिंग स्ट्रीट पर दंगा रोधी गियर पहने हुए कम से कम 50 लोगों को हिरासत में लिया. वहीं, सेंट पीटर्सबर्ग में भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के एक छोटे समूह को घेर लिया था और एक-एक कर सभी को हिरासत में लिया गया.
रूस में बिगड़ रहे हालात
प्रदर्शनकारी विरोध के दौरान 'कोई लामबंदी नहीं' के नारे लगा रहे थे. इस दौरान छाती पर शांतिवादी प्रतीक पहने हुए एक छात्र ने कहा कि हर कोई यहां डरा हुआ है. उसने कहा कि फिलहाल बाहर आना खतरनाक है. वहीं, एक 60 वर्षीय निवासी ने कहा कि वह रैली में भाग लेने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक 20 साल के लड़के ने पुलिस के एक्शन को लेकर कहा कि 'पुलिस पुतिन की सेवा क्यों कर रही है'. विरोध के दौरान कई लोगों की पुलिसकर्मियों के साथ नोक-झोंक भी देखने को मिली. लोगों का कहना था कि उनके लिए भविष्य नहीं तय किया जा सकता.
3,00,000 रिजर्व सैनिकों की तैनाती
वहीं, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु (Sergei Shoigu ) ने बताया था कि रूस शुरू में लगभग 3,00,000 लोगों को जुटाएगा, क्योंकि पुतिन ने यूक्रेन में सभी उपलब्ध सैन्य साधनों का उपयोग करने की चेतावनी दी थी. यह चेतावनी पश्चिमी देशों से तनाव के बीच आई थी. पुतिन ने कहा कि देश में अब 3,00,000 रिजर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
टेरर फंडिंग को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, 11 राज्यों में छापेमारी, PFI के 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार