एक्सप्लोरर

Putin India Visit: छोटे मगर 'पावर-पैक्ड' दौरे पर भारत आ रहे रूसी राष्ट्रपति पुतिन, PM मोदी से बातचीत के साथ ही लगेगी कई अहम करारनामों पर मुहर

Putin India Visit: उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे.

Vladimir Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसम्बर को एक बेहद छोटे मगर अहम दौरे पर भारत पहुंच रहे हैं. महज़ कुछ घंटों की इस यात्रा के दौरान जहां भारत और रूस के रिश्तों को आगे बढ़ाने की कोशिश होगी. वहीं ऊर्जा से लेकर अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी और हथियार उत्पादन क्षेत्र में करीब एक दर्जन करारनामे भी होंगे. 

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति पुतिन दोपहर बाद दिल्ली पहुंचेंगे और महज़ 6-7 घंटे के लिए भारत में होंगे. हालांकि इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच विभिन्न स्तर पर सघन वार्ताओं का दौर होगा. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन 21वें दौर की भारत-रूस शिखर वार्ता के लिए मिलेंगे.

दोनों नेताओं के बीच मुलाकात शाम 5:30 बजे पर दिल्ली के हैदराबाद हाउस में होगी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सीधी और अनौपचारिक बातचीत का भी सत्र होगा. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट से बढ़ी चिंताओं और कोविड प्रोटोकॉल का मद्देनजर दोनों देशों की इस बातचीत में अधिकारियों की संख्या को भी बहुत सीमित रखा गया है. पुतिन सोमवार रात करीब 9:30 बजे वापस रवाना भी ही जाएंगे. 

विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों नेता शिखर वार्ता के दौरान भारत और रूस के बीच विशेष वैश्विक साझेदारी को आगे बढ़ाने और आपसी सहयोग के नए पैमाने तय करेंगे. इस कड़ी में ही दोनों देशों के बीच पहली 2+2 वार्ता होगी. विदेश और रक्षा मंत्रियों की इस संयुक्त बैठक का फैसला पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच अप्रैल 2021 में हुई फोन वार्ता के दौरान किया गया था.

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू पुतिन से एक दिन पहले ही भारत में होंगे. दिसम्बर 6 को एक ओर भारत और रूस के रक्षा मंत्री सैन्य व तकनीकी सहयोग पर अंतरसरकारी समूह की बैठक में शरीक होंगे. वहीं दोनों मुल्कों के विदेश मंत्रियों की भी उसी वक्त समानांतर मुलाकात होगी. इसके बाद दोनों देशों के रक्षा और विदेश मंत्री 2+2 वार्ता की मेज़ पर साझेदारी की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे. 

भारत-रूस शिखर वार्ता की तैयारियों से जुड़े आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण व्यापार गलियारे जैसी व्यापक परियोजना आगे बढाने पर बात होगी जो भारत को मध्य एशिया और रूस से जोड़ने का रास्ता देती है. ईरान में बनाए गए चाबहार बंदरगाह को आईएनएसडीसी से जोड़ने का प्रस्ताव भारत पहले ही दे चुका है.

राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच होने वाले वार्ता में AK-203 असॉल्ट राइफल के संयुक्त उत्पादन समझौते पर भी मोहर लगेगी. इसके तहत भारत के अमेठी में 5 लाख से अधिक AK-203 उन्नत रायफलों का उत्पादन किया जाना है. राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा से पहले भारत में सुरक्षा संबंधी मामलों पर सरकार की सबसे ताकतवर संस्था सीसीएस ने समझौते के मसौदे को मंजूरी दे दी. इस राइफल उत्पादन परियोजना के लिए एक संयुक्त उपक्रम इंडो-रशियन राइफल प्राइवेट लिमिटेड को बनाया गया है. इसमें भारतीय कम्पनी एडवांस्ड वेपन एंड इक्युपमेंट इंडिया लिमिटेड और रूस की रोसबोरोन एक्सपोर्ट व कलाश्निकोव जैसी कम्पनियां शामिल हैं. 

हथियार सौदों की कड़ी में S400 मिसाइल सिस्टम को लेकर भी बात होगी. सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच 2018 में हुए इस सौदे में डिलीवरी शेड्यूल समेत कुछ अन्य मुद्दों पर स्पष्टता की दरकार है. लिहाज़ा 2+2 बातचीत से लेकर शिखर वार्ता में इस पर चर्चा सम्भव है. ध्यान रहे कि 5 अरब डॉलर से अधिक के इस मिसाइल सौदे को लेकर अमेरिका प्रतिबंध तक की चेतावनी दे चुका है.

हालांकि भारत भी यह साफ कर चुका है कि वो इस मामले में अमेरिकी दबाव में आने वाला नहीं है. इस बारे में उठे सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि भारत अपने हथियार सौदों को क्षेत्रीय ज़रूरतों और संप्रभु अधिकारों के आधार पर अंजाम देता है. यह भारत की स्वतंत्र विदेश नीति पर चलने और रणनीतिक स्वायत्तता बनाए रखने के आचरण का हिस्सा है.

सूत्रों के मुताबिक़ द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा भारत-रूस शिखर वार्ता की मेज पर बहुत से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों का भी एजेंडा है. इसमें अफगानिस्तान के हालात, मध्य क्षेत्र में आतंकवाद और नारकोटिक्स की चुनौती से लेकर वैश्विक संस्थाओं में सुधार और बहुपक्षीय व्यवस्था की मजबूती समेत अनेक मुद्दे शामिल हैं 

कोविड की पेचीदा परिस्थितियों के बीच भी राष्ट्रपति पुतिन का अपने भारत दौरे के कार्यक्रम को बरकरार रखना दोनों देशों रिश्तों के प्रति उनके संकल्प को दिखाता है. ध्यान रहे कि 2019 के अंत में वैश्विक कोरोना संकट शूर होने के बाद से राष्ट्रपति पुतिन अब तक केवल एक बार ही देश से बाहर निकले हैं. स्विट्जरलैंड में जहां उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से हुई थी. वहीं कोविड काल के अपने दूसरे विदेश दौरे में अब वो भारत में होंगे.

इससे पहले दोनों नेताओं की आमने सामने की मुलाकात नवम्बर 2019 में ब्रासीलिया में हुई थी. हालांकि इस दौरान करीब 6 बार पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन पर बातचीत हुई है. साथ ही कई बहुपक्षीय बैठकों में भी दोनों साथ रहे हैं.

Nagaland Violence: अब तक 13 की मौत, राहुल गांधी ने लिखा- भारत सरकार जवाब दे, ओवैसी बोले- नॉर्थ ईस्ट में शांति नहीं, सिर्फ हिंसा

Omicron Case in Delhi: दिल्ली में ओमिक्रोन का पहला केस दर्ज, तंजानिया से आया शख्स हुआ संक्रमित, देश में अब तक 5 मामले

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया, जानें यूपी-राजस्थान पर क्या कह रहे आंकड़े
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने पर्थ में किया कारनामा, 3000 टेस्ट रन बनाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड
राहुल ने पर्थ टेस्ट में भारत के लिए किया कारनामा, कई दिग्गज छूटे पीछे
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Breaking News : Punjab के जालंधर में आतंकी लखबीर सिंह के दो गुर्गों का एनकाउंटरThe Sabarmati Report : 22 साल बाद. .. गोधरा की आई याद | ABP NEWSExit Poll 2024 : Maharashtra Election Result से पहले Exit Poll ने सबको चौंका दियाBaba Bageshwar Hindu Jodo Yatra: 29 नवंबर तक चलेगी हिन्दू जोड़ो यात्रा | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया, जानें यूपी-राजस्थान पर क्या कह रहे आंकड़े
एग्जिट पोल हो जाएंगे गलत? महाराष्ट्र-झारखंड पर फलोदी सट्टा बाजार के ताजा भाव ने सबको चौंकाया
Fact Check: '1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
'1992 के दंगों में शामिल होना गलती थी माफ करो', उद्धव ठाकरे के नाम पर वायरल हो रहा पोस्ट, जानें क्या ही इसकी सच्चाई
The Sabarmati Report BO Collection: विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
विक्रांत मैसी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही दम, किया सिर्फ इतना कलेक्शन
KL Rahul IND vs AUS: केएल राहुल ने पर्थ में किया कारनामा, 3000 टेस्ट रन बनाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड
राहुल ने पर्थ टेस्ट में भारत के लिए किया कारनामा, कई दिग्गज छूटे पीछे
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
दस या बाहर महीने नहीं बल्कि सालों तक प्रेग्नेंट रहते हैं ये जानवर, जानकर नहीं होगा यकीन
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है?
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखना है तो खाली पेट पिएं अदरक का जूस, जानें कितना और कब पीना है?
Myths Vs Facts: 11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
11 से 14 साल की उम्र में ही होते हैं हर लड़की को पीरियड्स? जानें क्या है सच
जनजातीय गौरव दिवस  का आयोजन है आदिवासी अंचलों में सत्ताधारी दल की पहुंच की योजना
जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन है आदिवासी अंचलों में सत्ताधारी दल की पहुंच की योजना
Embed widget