नई दिल्लीः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जूडो के शौकीन हैं यह पूरी दुनिया जानती है मगर पुतिन अपने इस शौक को कूटनीति में शामिल करने की कला भी बखूबी जानते हैं. लिहाजा व्लादिवोस्तक की मेजबानी कर रहे रूसी राष्ट्रपति ने अपने खास मेहमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूडो चैंपियनशिप के अखाड़े में ले जाने का कार्यक्रम भी बनाया है. ईस्ट ईकोनॉमिक फोरम के लिए मंगलवार शाम रूस रवाना हो रहे पीएम मोदी 5 नवंबर को राष्ट्रपति पुतिन के साथ व्लादिवोस्तक में चल रही जूडो प्रतिस्पर्धा देखने भी जाएंगे.


विदेश सचिव विजय गोखले के मुताबिक राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी दो खास कार्यक्रमों में एक साथ नजर आएंगे. राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी जहां ४ सितंबर की शाम को व्लादिवोस्तक के उस शिपयार्ड में जाएंगे जहां भारी-भरकम टैंकर व आईस कटर जहाज बनाए जाएंगे. दोनों नेता एक साथ जहाज के डैक पर भी नजर आएंगे. इसके अलावा ५ सितंबर को राष्ट्रपति पुतिन औऱ पीएम मोदी एक जूडो प्रतिस्पर्धा देखने के लिए भी जाएंगे. रूस में जारी इस जूनियर वर्ग जूडो प्रतियोगिता के लिए एक भारतीय टीम पहले से वहां हैं.


राष्ट्रपति पुतिन अपनी आर्थिक कूटनीतिक के इस बड़े कार्यक्रम ईस्ट इकोनॉमिक फोरम के हाशिए पर पहले भी जूडो प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवा चुके हैं. बीते साल जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ पुतिन व्लातिवोस्तक में जिगोरो कानो जूडो प्रतियोगिता को देखने गए थे.


मंगोलियाई समाचार पत्र को दिए हालिया साक्षात्कार में पुतिन ने बाकायदा इस बात को स्वीकार भी किया की वो जूडो का इस्तेमाल कूटनीतिक रिश्ते सुधारने के लिए भी करते हैं. समाचार एजेंसी तास के मुताबिक पुतिन ने साक्षात्कार में कहा कि जूडो ने मंगोलिया के राष्ट्रपति खात्मागिन बुतुलगा के साथ बेहतर संबंध बनाने में उनकी मदद की. रूसी राष्ट्रपति ने अपने मंगोलियाई समकक्ष को एक बेहतरीन जूडो खिलाड़ी भी करार दिया. पुतिन कह चुके हैं कि मेरे लिए जूडो केवल खेल नहीं है. जूडो किसी भी व्यक्ति की इच्छा शक्ति को बढ़ाता है, दूसरों का सम्मान करना और चोट झेलने के बावजूद दोबारा खड़े होकर सम्मान के साथ विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकलने का माद्दा बढ़ाता है.


ये भी पढ़ें


इमरान खान का बड़ा बयान, कहा-पाकिस्तान कभी भारत के साथ जंग शुरू नहीं करेगा

पाक में पहली बार जाधव से हुई भारतीय राजनयिक की मुलाकात, निगरानी के दबाव में दोहराई पाकिस्तानी रटंत