एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रायन ग्रुप के मालिकों की अग्रिम जमानत पर बॉम्बे HC में आज फिर होगी सुनवाई
प्रद्युम्न हत्या मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को 18 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है.
गुरुग्राम/ मुंबई: रायन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रायन पिंटो और उनके माता-पिता की अग्रिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई होगी. सुनवाई आज दोपहर 3 बजे होगी. बॉम्बे हाई कोर्ट ने पिंटो परिवार की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए बुधवार को उन्हें आज तक की राहत दी थी. हालांकि के प्रद्युम्न पिता ने ट्रस्टीज की अग्रिम जमानत याचिकाओं का विरोध किया.
हाईकोर्ट ने प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर को निर्देश दिया कि वह ट्रस्टीज को उनकी अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करने वाली अपनी हस्तक्षेप अर्जी की कॉपी मुहैया कराएं. गौरतलब है कि इससे पहले मंगलवार को भी हाई कोर्ट ने एक दिन की राहत दी थी.
गिरफ्तारी से बचने के लिए ग्रेस पिंटो, ऑगस्टीन पिंटो और रेयान पिंटो ने हाई कोर्ट में सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी. ऑगस्टीन पिंटो रायन ग्रुप के संस्थानक अध्यक्ष हैं जबकि ग्रेस पिंटो ग्रुप की प्रबंध निदेशक हैं.
प्रद्युम्न हत्या मामले में आरोपी बस कंडक्टर अशोक को तीन दिन के पुलिस रिमांड के बाद मंगलवार को 18 सितंबर तक की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया गया है. आरोपी को 18 सितम्बर को गुरुग्राम के सेशन कोर्ट में पेश किया जाएगा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion