नई दिल्ली: हत्या के एक हफ्ते बाद प्रद्युम्न के घर पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केस की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दिए. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, "परिवार की और समाज के अन्य लोगों की माग थी इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए. इसी मांग को देखते हुए हम सीबीआई को यह केस दे रहे हैं.''


तीन महीने के लिए स्कूल का अधिग्रहण करेगी सरकार
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ''सीबीआई जांच के अलावा गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन के लिए हरियाणा सरकार टेकओवर करेगी. डिप्टी कमिश्नर इसके कामकाज को देखेंगे.''


मेरा सरकार पर पूरा भरोसा है, मेरी लड़ाई व्यक्तिगत नहीं: प्रद्युम्न के पिता
प्रद्युम्न के पिता ने कहा, ''सरकार पर हमारा पूरा भरोसा है. सीएम कह कर गए हैं कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कराएंगे और जांच सीबीआई को सौंपेंगे. यह बच्चों से जुड़ा हुआ मामला है इसलिए सभी इसे संवेदनशील मान रहे हैं. इसीलिए मुझे लगता है कि जांच सही से की जाएगी. मेरी बेटी को उसी स्कूल में भेजने की बात है तो यह उस बच्ची पर ही निर्भर करता हा वो जाएगी या नहीं.''


प्रद्युम्न के पिता ने कहा, "मेरी मांग पिंटो परिवार या किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है. मेरी मांग है कि ऐसी कार्रवाई हो जिससे अन्य स्कूल प्रशासन भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग हों.''


दूसरा CCTV वीडियो सामने आया
गुरुग्राम के रायन स्कूल के छात्र प्रद्युमन मर्डर केस में आज एक दूसरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. स्कूल से प्रद्युमन को जब अस्पताल ले जाया गया था उस समय का वीडियो सामने आया है. स्कूल के लोग सबसे पहले उसे सेफ हैंड अस्पताल लेकर गए थे. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वीडियो सुबह 8.20 बजे का है. स्कूल से 10-12 मिनट की दूरी पर है. स्कूल से उसे वैगन आर कार में लाया गया था. कल उस अस्पताल का वीडियो आया था जहां उसे बाद में ले जाया गया, दूसरा अस्पताल आर्टेमिस अस्पताल था.


बयान से पलटा आरोपी कंडक्टर
प्रद्युम्न की हत्या का आरोपी कंडक्टर अपने बयान से पलट गया है. आरोपी कंडक्टर अशोक के वकील ने कहा है कि पुलिस ने अशोक को मारपीट और करंट के झटके देकर जबर्दस्ती बयान दर्ज करवाया था. अशोक ने वकील को कहा कि हत्या से उसका कोई लेना देना नहीं है.
प्रद्युम्न केस: बयान से पलटा आरोपी कंडक्टर, वकील ने कहा- ‘जबर्दस्ती बयान दर्ज कराया’


रायन के मालिकों पर गिरफ्तारी की तलवार
रायन स्कूल के मालिकों पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. आगस्टीन पिंटो, ग्रेसी पिंटो और रायन पिंटो के पास गिरफ्तारी से बचने के लिए आज शाम पांच तक का समय है. कल बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी और आज शाम पांच बजे तक का मोहलत दी थी. शाम 5 बजे से पहले तक पंजाब और हरियाणा कोर्ट उन्हें अग्रिम जमानत दे देता है तो वो गिरफ्तारी से बच सकते हैं.
प्रद्युम्न मर्डर: पिंटो परिवार पर गिरफ्तार की तलवार


आठ सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्या
आठ सितंबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के प्रद्युम्न की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस घिनौनी वारदात ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.


यहां देखें आज सामने आया सीसीटीवी वीडियो