एक्सप्लोरर
प्रद्युम्न मर्डर: बॉम्बे HC ने ऑगस्टीन पिंटो-ग्रेस पिंटो की गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगाई
स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष ऑगस्टीन पिंटो (73) और स्कूल की प्रबंध निदेशक उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो (62) ने अपने बेटे रेयान पिंटो के साथ बॉम्बे होईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की थी.
![प्रद्युम्न मर्डर: बॉम्बे HC ने ऑगस्टीन पिंटो-ग्रेस पिंटो की गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगाई Ryan International Schools Owners Given Interim Protection From Arrest Till Tomorrow प्रद्युम्न मर्डर: बॉम्बे HC ने ऑगस्टीन पिंटो-ग्रेस पिंटो की गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/12094649/ryan4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/गुरुग्राम/मुंबई: गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में एक सात साल के बच्चे की हत्या के मामले में रायन इंटरनेशनल ग्रुप के संस्थापकों और उनके सीईओ बेटे रायन पिंटो को बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक दिन की राहत दे दी है. कोर्ट ने इनकी गिरफ्तारी पर एक दिन की रोक लगा दी है.
#RyanInternationalSchool student murder case: Augustine Pinto and Grace Pinto given interim protection from arrest till tomorrow.
— ANI (@ANI) September 12, 2017
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दो बड़े अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद ये जमानत याचिकायें दायर की गई थी. स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष ऑगस्टीन पिंटो (73) और स्कूल की प्रबंध निदेशक उनकी पत्नी ग्रेस पिंटो (62) ने अपने बेटे रेयान पिंटो के साथ बॉम्बे होईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये याचिका दायर की थी.
चश्मदीद का खुलासा, प्रद्युम्न की हत्या के बाद खून से सने कपड़ों में था आरोपी कंडक्टर
याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा कि बच्चे की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्रबंधन को अपराधी नहीं ठहराया जा सकता और वे खुद दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के पीड़ित हैं. याचिका में कहा गया है कि इस मौत से न सिर्फ बच्चे के माता-पिता और परिवार को गहरा दुख हुआ है बल्कि न्यासी, प्रबंधन, कर्मचारी और स्कूल के छात्र भी बेहद दुखी हैं.
प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी कंडक्टर के दावों पर लग रहे हैं सवालिया निशान!
तीनों ने अपनी जमानत याचिका में कहा है कि यह सिर्फ परिवार के लिये ही नहीं बल्कि संस्थान के लिये भी सबसे अंधकारमय क्षण हैं. पिछले चार दशक में संस्थान की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब इस तरह की घटना हुई है. उन्होंने कहा कि कानून और विवेक के मुताबिक छात्रों की सुरक्षा और कुशलता के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने के बावजूद, अगर ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण हादसा होता है तो संस्थान को अपराधी नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि वह खुद दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों का पीड़ित है.
नोएडा के रायन स्कूल में नशे में मिले बस ड्राइवर-कंडक्टर, अभिभावकों ने पुलिस को सौंपा
गुरुग्राम पुलिस ने स्कूल परिसर में छात्र की निर्मम हत्या के सिलसिले में रायन इंटरनेशनल स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारियों को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कोर्ट ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. स्कूल के कानूनी मामलों के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जेयस थॉमस को पूछताछ के बाद रविवार रात गिरफ्तार किया गया था.
जबकि कार्यवाहक प्रिंसिपल को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है. याचिका में कहा गया है कि न्यासी और प्रबंधन पुलिस का जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि स्कूल परिसर में किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है, बस चालक और कंडक्टर, जिन्हें स्कूल की तरफ से परिचय पत्र दिया जाता है, को स्कूल परिसर के अंदर शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाओं के इस्तेमाल की इजाजत मानवीय आधार पर दी जाती है. छात्र की हत्या के बाद इस मामले को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)