Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन समेत 11 उम्मीदवार
Rajya Sabha: 24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होनी थी, लेकिन अब मतदान नहीं होगा.
![Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन समेत 11 उम्मीदवार S Jaishankar and Trinamool Congress leader Derek O Brien are among 11 leaders to be elected unopposed to the Rajya Sabha Rajya Sabha Election: राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाएंगे विदेश मंत्री जयशंकर और डेरेक ओ ब्रायन समेत 11 उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/7042e0c50f80c4bbb6bf0d4e3967ecce1666785696548575_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajya Sabha Election Update: इस महीने होने वाले राज्यसभा चुनाव में 11 उम्मीवार निर्विरोध चुने जाएंगे, जिनमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर और तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन शामिल हैं. 11 उम्मीदवारों में से 6 टीएमसी के और पांच उम्मीदवार बीजेपी के हैं. इसके साथ ही बीजेपी ने राज्यसभा में एक और सीट जीत ली है उसके 93 सदस्य हो गए हैं.
24 जुलाई को 11 सीटों के लिए होनी थी वोटिंग
24 जुलाई को पश्चिम बंगाल की 6, गुजरात की तीन और गोवा की एक राज्यसभा सीट पर वोटिंग होनी थी, लेकिन अब मतदान नहीं होगा. टीएमसी के तीन और बीजेपी के पांच उम्मीदवारों को निर्विरोध चुना जाएगा. डेरेक ओब्रायन के अलावा निर्विरोध चुने जाने वाले टीएमसी नेताओं में सुखेंदु शेखर रॉय, डोला सेन, साकेत गोखले, समीरुल इस्लाम और प्राकाश बारिक शामिल हैं. अब उच्च सदन में बीजेपी और सहयोगी दलों की कुल सीटें 105 हो गई हैं, जबकि कांग्रेस की एक सीट कम हो गई है.
दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए जयशंकर
गुजरात की जिन तीन राज्यसभा सीटों का अगले महीने कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें से दो पर बीजेपी ने पूर्व विधायक बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को उम्मीदवार बनाया था और एक सीट पर एस जयशंकर उम्मीदवार थे. विपक्ष की तरफ से कोई प्रत्याशी नहीं होने के चलते तीनों उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए हैं.
गुजरात विधानसभा में बीजेपी के संख्याबल को देखते हुए तय थी जीत
जयशंकर गुजरात से दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. उनके अलावा, बाबू भाई देसाई और केसरीदेव सिंह झाला को पहली बार राज्यसभा पहुंचने का मौका मिला है. वहीं, कांग्रेस ने नामांकन नहीं भरने का ऐलान किया था. गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 156 विधायक हैं और कुल सीटें 182. वहीं, बीजेपी के पास तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी है. ऐसे में बीजेपी उम्मीदवारों की जीत तय थी.
यह भी पढ़ें:
Opposition Meeting: विपक्षी दलों की बैठक में बदला जा सकता है UPA का नाम? कांग्रेस नेता ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)