S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि पिछले दशक में भारत में आई सामाजिक-आर्थिक क्रांति के पीछे की वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनके नेतृत्व की वजह से ही देश में पिछले दशक में सामाजिक-आर्थिक क्रांति आई है. ब्रिटेन के दौरे पर गए विदेश मंत्री ने दुनिया, ब्रिटेन और भारत-ब्रिटेन रिश्तों में हो रहे बदलाव को माना. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत की स्थिति सुधारने और उसे आकार देने में प्रधानमंत्री मोदी की भूमिका प्रमुख है. 


पिछले दशक में पीएम मोदी के जरिए किए प्रयासों पर विदेश मंत्री जयशंकर ने बात की. उन्होंने लंदन में दिवाली के एक कार्यक्रम में कहा, 'मैं यह कहना चाहूंगा कि दुनिया बदल गई है, हमारे रिश्ते बदल गए हैं, ब्रिटेन बदल गया है और भारत बदल गया है. अब आप पूछ सकते हैं कि भारत में क्या बदला है. आपको जवाब मालूम है. इसका जवाब है मोदी.' उन्होंने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, जनधन योजना, आवास योजना जैसी परिवर्तनकारी नीतियों की जानकारी लोगों को दी. 


सराकर की योजनाओं की दी जानकारी


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंग्रेजों और भारतीय मूल के बीच विदेश मंत्री ने कहा, 'इसका लंबा उत्तर उन पहलों में शामिल हैं, जिनके बारे में आपने पिछले 10 साल में सुना है. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ जैसी पहल, लड़कियों के लिए शौचालय बनाने की पहल, जनधन योजना, वित्तीय समावेशन, घर बनाने की पहल, आवास योजना. इसके अलावा डिजिटल इंडिया कैंपेन, स्टार्टअप इंडिया कैंपेन, स्किल इंडिया कैंपेन है.'


उन्होंने कहा, 'इस तरह की चीजें तब होती हैं, जब आप कई सारे बिंदुओं को जोड़ते हैं. तब आपको लोगों के जीवन पर इन सब चीजों का प्रभाव देखने को मिलता है. यही वह परिवर्तन है, जो भारत में हो रहा है.' जयशंकर ने पिछले 10 सालों में व्यापक स्तर पर हुए बदलाव की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 65 साल में जितनी यूनिवर्सिटी और कॉलेज भारत में नहीं बनी थीं, उतने पिछले 10 सालों में बनाए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड कैमरन से मिले एस जयशंकर, कुछ ही घंटे पहले हुई नियुक्ति, क्या हुई बात?