नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी और यूरोपीय संघ के विदेश मामलों और सुरक्षा नीति पर उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल फोंटेलिस के साथ कोरोना वायरस महामारी पर सहयोग के बारे में चर्चा की.


मंत्री ने भारत से यूरोपीय संघ के नागरिकों की वापसी में भारत के ‘पूर्ण समर्थन’ का फोंटेलिस को आश्वासन दिया.


जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘चीन के स्टेट काउंसलर एवं विदेश मंत्री वांग यी के साथ कोविड-19 का मुकाबला करने में साथ काम करने पर चर्चा हुई. इस क्षेत्र में हमारे द्विपक्षीय प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. वैश्विक चुनौतियों से मुकाबले के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है.’’


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘आज यूरोपीय संघ एचआरवीपी जोसेफ बोरेल फोंटेलिस के साथ कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की. हमारी परस्पर चुनौतियों पर विचार किया. भारत से यूरोपीय संघ के नागरिकों की वापसी में हमारे पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया.’’


देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 500 के पार चली गई है, जबकि मंगलवार को इससे एक और व्यक्ति की मौत होने की जानकारी सामने आयी, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई.


चीन के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन को विश्वास है कि भारत कोविड-19 के खिलाफ जंग जीत लेगा.


भारत में चीन के राजदूत सुन विदोंग ने ट्वीट किया कि जयशंकर के साथ चर्चा के दौरान विदेश मंत्री यी ने भारत के प्रति एकजुटता और सहानुभूति प्रकट की.


ये भी पढ़ें:

लॉकडाउन में किराना, फल, सब्जियां, दवा और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी, ATM भी चालू रहेंगे

21 दिन और 21 साल का आपस में क्या है ‘कोरोना’ कनेक्शन, प्रधानमंत्री मोदी की आज की 10 बड़ी बातें