'हम साथ में बेहद मजबूत कोई वीटो नहीं कर सकता', क्वाड के मंच से बोले एस जयशंकर
S Jaishankar On Quad: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का क्वाड गठबंधन परस्पर एक दूसरे का सहयोगी है और लगातार ताकतवर होगा.
!['हम साथ में बेहद मजबूत कोई वीटो नहीं कर सकता', क्वाड के मंच से बोले एस जयशंकर S Jaishankar in Quad questions China policy other countries America Australia Japan also praises quad alliance 'हम साथ में बेहद मजबूत कोई वीटो नहीं कर सकता', क्वाड के मंच से बोले एस जयशंकर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/24/b86004c474704cc370674d102b6d0f281708781957291860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
S Jaishankar On China: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर चीन को दो टूक जवाब दिया है. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रामकता पर वैश्विक चिंताओं के बीच जयशंकर ने कहा कि क्वाड इस बात की अभिव्यक्ति है कि समान विचारधारा वाले देशों की पसंद पर कोई अन्य ‘‘वीटो’’ का इस्तेमाल नहीं कर सकता. यह गठबंधन टिके रहने, विकास करने और वैश्विक समृद्धि में योगदान देने के लिए किया गया है.
जयशंकर ने एक थिंक-टैंक मंच को संबोधित करते हुए भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के गठबंधन को एक ‘‘ओवरहेड लाइट’’ कहा. विदेश मंत्री ने कहा कि यह गठबंधन ‘‘रचनात्मक, लचीला, सक्रिय, जवाबदेह और खुले दृष्टिकोण वाला’’ उपक्रम है.
'परस्पर सहयोगी है क्वाड का दृष्टिकोण'
विदेश मंत्री ने कहा कि ‘क्वाड’ वैश्विक व्यवस्था के विकास को दर्शाता है और इसका मुख्य दृष्टिकोण एकतरफा नहीं, सहयोगात्मक है. जिन सिद्धांतों के लिए यह चार देशों वाला क्वाड समूह खड़ा है, उनका जिक्र करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘सभी चारों देशों की सरकारों ने अपने सामान्य व्यवहार से अलग व्यवहार किया है. जयशंकर ने कहा कि क्वाड के पांच संदेश हैं ‘‘पहला संदेश है - यह बहुध्रुवीय व्यवस्था के विकास को दर्शाता है; दूसरा संदेश है - यह गठबंधन के बाद और शीत युद्ध के बाद की सोच है; तीसरा संदेश है- यह प्रभाव क्षेत्रों के खिलाफ है, चौथा संदेश है - यह वैश्विक क्षेत्र के लोकतंत्रीकरण और एकतरफा नहीं, बल्कि सहयोगात्मक दृष्टिकोण को व्यक्त करता है और पांचवां संदेश है - यह इस बात की अभिव्यक्ति है कि इस समय और इस दौर में हमारी पसंद पर कोई और ‘वीटो’ का इस्तेमाल नहीं कर सकता." विदेश मंत्री ने क्वाड को और अधिक समसामयिक, प्रासंगिक और अधिक प्रभावशाली बनाने का आह्वान किया.
दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों ने भी की सराहना
इस कार्यक्रम में डिजिटल माध्यम से शामिल हुईं ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा कि क्वाड एक ऐसे क्षेत्र के लिए खड़ा है जहां किसी को डराया-धमकाया नहीं जाता, जहां प्रतिस्पर्धा को जिम्मेदारी से प्रबंधित किया जाता है और विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार निपटाया जाता है. जापानी विदेश मंत्री योको कामिकावा ने एक संक्षिप्त वीडियो संदेश में कहा कि दुनिया गहरे विभाजन से जूझ रही है और कानून के शासन पर आधारित एक स्वतंत्र और खुली अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखना और मजबूत करना आवश्यक है.
अमेरिकी उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल ने कहा कि हिंद-प्रशांत दुनिया का सबसे गतिशील और तेजी से विकसित होने वाला क्षेत्र बना हुआ है और क्वाड की ताकत चारों देशों की क्षमताओं और संसाधनों का एक साथ उपयोग करने की क्षमता है ताकि सभी को लाभ पहुंचाने वाले ठोस परिणाम मिल सकें. कैंपबेल ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की ओर से डिजिटल माध्यम से बात की.
ये भी पढ़ें:Lok Sabha Elections 2024: मिशन 400 पर BJP, पूरे देश में रखेगी विकसित भारत का विजन, बनाया ये खास प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)