विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिंदगी खटाखट नहीं है, इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होती है. 


एस जयशंकर ने जिनेवा में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा, जब तक हम मानव संसाधन विकसित नहीं करते, तब तक कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. जिंदगी 'खटा-खट' नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है. जीवन परिश्रम है. जिस किसी ने भी नौकरी की है और मेहनत की है, वह इसे जानता है. इसलिए मेरा आपके लिए यही संदेश है कि हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. 


राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में दिया था बयान


दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वादा किया था कि अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो हर गरीब परिवार की एक महिला के खाते में एक लाख रुपये खटाखट ट्रांसफर होंगे. राहुल के इस बयान के बाद अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने भी 


और क्या बोले एस जयशंकर?


एस जयशंकर ने कहा, कोई भी देश बिना मैन्युफैक्चरिंग के शक्तिशाली नहीं बन सकता. उन्होंने कहा, और ऐसे लोग हैं जो कहते हैं कि हम इसमें असमर्थ हैं, हमें इसका प्रयास भी नहीं करना चाहिए. तो वे अपने आप से पूछें, क्या आप वास्तव में मैन्युफैक्चरिंग के बिना दुनिया में एक प्रमुख शक्ति बन सकते हैं? क्योंकि एक प्रमुख शक्ति को प्रौद्योगिकी की आवश्यकता होती है. मैन्युफैक्चरिंग के विकास के बिना कोई भी तकनीक विकसित नहीं कर सकता.


इससे पहले एस जयशंकर ने जिनेवा में कहा, भारत उन कुछ देशों में शामिल है जो युद्ध के मैदान के बाहर समाधान खोजने के लिए रूस और यूक्रेन दोनों के साथ बात करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन जोर दिया कि बातचीत तभी हो सकती है जब दोनों पक्षों की सहमति हो. 

S Jaishankar: ‘हाईजैक प्लेन में पिता थे सवार’, 1984 की घटना पर एस. जयशंकर बोले- मैंने ही हैंडल किया था केस