India-Canada Relations: एक दिन पहले ही चीन को सख्त संदेश देने वाली कनाडा की विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा
S Jaishankar Meets Melanie Joly: जी-20 सम्मेलन में कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने रायसीना डायलॉग 2023 में भी हिस्सा लिया. उन्होंने अपने चीनी समकक्ष से भी मुलाकात की थी.
S Jaishankar meet Canada Foreign Mnister: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा की अपनी समकक्ष मेलानी जोली (Melanie Joly) से नई दिल्ली में मुलाकात की. मुलाकात के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. जयशंकर और मेलोनी ने मुलाकात के दौरान व्यापक चर्चा की. दोनों के बीच G-20 के एजेंडे और वैश्विक घटनाक्रम पर बात हुई. कनाडा की विदेश मंत्री जी-20 सम्मेलन में शामिल होने नई दिल्ली पहुंची हैं.
एस जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा, ''कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली से व्यापक चर्चा हुई. जी-20 एजेंडे और वैश्विक घटनाक्रम पर बात की. द्विपक्षीय मुद्दों में व्यापार, कनेक्टिविटी और लोगों के परस्पर संबंध शामिल रहे.''
रायसीना डायलॉग में लिया हिस्सा
जी-20 सम्मेलन में नई दिल्ली आई मेलानी जोली ने रायसीना डायलॉग 2023 में भी हिस्सा लिया. रायसीना डायलॉग में बोलते हुए कनाडाई विदेश मंत्री ने यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिम की रणनीति पर बात की और रूस के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जितने अधिक देश रूस को कड़ा संदेश देंगे, उतना ही हम रूस को अलग-थलग कर पाएंगे. मेलानी ने कहा, ''हमें रूस को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए एक आंदोलन बनाने की जरूरत है. चीन को भी ये संदेश भेजना चाहिए कि यह महत्वपूर्ण है कि वह रूस का समर्थन नहीं करता है.''
चीन को दिया संदेश
जी-20 समिट से इतर कनाडा की विदेश मंत्री जोली ने चीन के विदेश मंत्री किन गांग से भी मुलाकात की. इस दौरान जोली ने चीनी समकक्ष को साफ संदेश दिया कि कनाडा अपनी धरती पर किसी भी तरह का विदेशी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा. कनाडा की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, जोली ने चीनी विदेश मंत्री से कहा, ''कनाडा हमारे लोकतंत्र और आंतरिक मामलों में चीन के द्वारा किसी भी प्रकार के विदेशी हस्तक्षेप को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा."
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और कनाडा के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने चीन पर कनाडा की चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप की कोशिश का आरोप लगाया है. हालांकि, उनका ये कहना है कि चुनावों को बदलने की कोशिश नाकाम रही थी.
चीनी विदेश मंत्री ने किया खंडन
शुक्रवार (3 मार्च) को चीन के विदेश मंत्री ने इन आरोपों का खंडन किया कि चीनी दूतावास और वाणिज्य दूतावास कनाडा के चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे थे. किन गांग ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलत और बेतुका बताया था.
यह भी पढ़ें