S Jaishankar On Pakistan: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार (23 फरवरी) को पाकिस्तान (Pakistan) में जारी आर्थिक संकट को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पाकिस्तान पर हमला करते हुए कहा कि कोई भी देश मुश्किल स्थिति से बाहर नहीं निकल सकता और समृद्ध ताकत नहीं बन सकता, अगर उसका मूल उद्योग आतंकवाद (Terrorism) है. एस. जयशंकर विदेश मंत्रालय की ओर से आयोजित एशिया आर्थिक संवाद में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ संबंधों में आतंकवाद मूलभूत मुद्दा है. हमें इससे इनकार नहीं करना चाहिए. चीन को लेकर जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ हमारे संबंधों में आर्थिक चुनौतियां वास्तव में बहुत गंभीर, बहुत विकट हैं. चीन के साथ व्यापार असंतुलन की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि कारोबारियों की भी है.
एस. जयशंकर ने और क्या कहा?
इससे पहले गुरुवार को एक अन्य कार्यक्रम में विदेश मंत्री ने कहा था कि आज भारत की छवि ऐसे देश की बन गई है जो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के संरक्षण के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार है. हर देश की अपनी चुनौतियां हैं और कोई चुनौती राष्ट्रीय सुरक्षा से समान महत्व वाली नहीं हो सकती.
"लंबे समय से परीक्षा ली जा रही है"
उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिसे न तो बाहर धकेला जा सकता है और न ही वह एक हद से अधिक सीमा को लांघने देगा. जयशंकर ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हमारी पश्चिमी सीमा पर लंबे समय से परीक्षा ली जा रही है. मैं समझता हूं कि चीजें इस बार थोड़ी अलग हैं और सभी लोग इस बात से सहमत होंगे. कुछ चीजें वर्ष 2016 और 2019 के बीच हुईं.
"हमारे विश्वास को परखने का प्रयास किया गया"
रूस-यूक्रेन जंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के कारण जिस प्रकार के दबाव आए, ऐसे क्षण भी आए जब हमारे स्वतंत्र भाव और विश्वास को परखने का प्रयास किया गया. उन्होंने कहा कि हमें एक स्वतंत्र और दूसरे के अधिकारों के लिये खड़े होने वाले के रूप में देखा जा रहा है और इसके साथ ही हम वैश्विक दक्षिण की आवाज भी बन रहे हैं.
ये भी पढ़ें-