S. Jaishankar Reaction On Bilawal Bhutto: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)  के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने कमेंट किया था, जिसपर भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोमवार (19 दिसंबर) को कहा, पाकिस्तानियों से भारत की उम्मीदें कभी भी बहुत अधिक नहीं रही हैं.


विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार (16 दिसंबर) को बिलावल की कमेंट को 'अभद्र' बताया था. मंत्रालय ने कहा, यह पाकिस्तान के लिए भी निचले स्तर का है. जयशंकर ने इंडिया-जापान कॉन्क्लेव के दौरान कहा, मुझे लगता है कि मेरे मंत्रालय ने बहुत स्पष्ट तौर पर कहा है कि हम उनके बारे में क्या सोचते हैं और हमने वही कहा, जो हमें कहना था. जयशंकर से यह पूछे जाने पर कि क्या वह प्रधानमंत्री के खिलाफ बयान से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तानियों से हमारी अपेक्षाएं कभी भी बहुत अधिक नहीं रही हैं. 


पाकिस्तान आतंकवादियों को देता है पनाह 
बिलावल के बयान की कड़ी निंदा करते हुए विदेश मंत्रालय के स्पीकर अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा, अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी भावना देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को देश की नीति का एक हिस्सा बना दिया है. बागची ने कहा, पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो ओसामा बिन लादेन को शहीद के रूप में ग्लोरिफाई करता है. वह जकीउर रहमान, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर, दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है. 


भारत के विदेश मंत्री  जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कहा था कि दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है. उन्होंने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के 2011 में भारत के पड़ोसी देश के बारे में दिये बयान को भी दोहराया, जिसमें हिलेरी ने कहा था कि जो लोग अपने आंगन में सांप पालते हैं, वे सांप एक दिन उन्हें ही डस लेते हैं.


बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की थी ये टिप्पणी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ़ गुजरात' जिंदा है और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी.


Breaking News Live: 'देश किस देशा में जा रहा किसी को मालूम नहीं', भारत जोड़ो यात्रा के बीच बोले अशोक गहलोत