विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पाकिस्तान आतंकवाद पर कार्रवाई करे तो भारत बातचीत के लिए तैयार
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंक पर कार्रवाई कर एक शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण करता है तो भारत बातचीत के लिए तैयार है. विदेश मंत्री ने इस संबंध में यूरोपियन यूनियन के कार्यक्रम में यह बयान दिया. बता दें कि जब से भारत ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया है, पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद पर कार्रवाई करता है तो भारत बातचीत के लिए तैयार है. विदेश मंत्री ने यह बयान यूरोपियन यूनियन कमिश्नर क्रिस्टोस स्टिलियनडिस के साथ मंत्रियों की एक बैठक में दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर एक ऐसे वातावरण का निर्माण करता है जो आतंक और हिंसा से मुक्त हो तो भारत बातचीत के लिए तैयार है.
विदेश मंत्री ने कहा, ''यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर क्रिस्टोस स्टिलियनडिस के साथ एक अच्छी मीटिंग हुई. हमने यह स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल का निर्माण करता है तो भारत द्विपक्षीय बातचीत के लिए तैयार है.''
इससे पहले यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर क्रिस्टोस स्टिलियनडिस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए बातचीत शुरू करे जिससे दोनों देशों के बीच तनाव कम होगा. बैठक के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि यूरोपियन यूनियन के कमिश्नर क्रिस्टोस स्टिलियनडिस के साथ एक सफल मीटिंग रही.
Underlined India's openness to discuss other outstanding issues bilaterally with Pakistan in an atmosphere free of terror and violence.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 30, 2019
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि हमने बैठक में भारत के ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर राय से उन्हें अवगत कराया. विदेश मंत्री ने कहा कि बैठक में हमने जम्मू कश्मीर और लद्दाख के क्षेत्र में कैसे अधिक से अधिक विकास कर सकते हैं इस संबंध में भी चर्चा की.
बता दें कि भारत सरकार के जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद से पाकिस्तान परेशान हो गया है. पाकिस्तान ने भारत के साथ कूटनीतिक संबंध कम कर दिए हैं और एयर स्पेस को आंशिक रूप से बंद भी कर दिया है. दोनों देशों के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा भी पाकिस्तान ने स्थगित कर दी है.
यह भी पढ़ें-कलराज मिश्रा अब राजस्थान के राज्यपाल होंगे, भगत सिंह कोश्यारी बने महाराष्ट्र के नए गवर्नर
CM ममता ने NRC की फाइनल लिस्ट को विफल बताया, बोलीं- राजनीतिक लाभ लेने वालों का चेहरा उजागर अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी ने की फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन, खाना-पीना भी कम हुआ