Congress Vs BJP: अमेरिकी दौरे में राहुल गांधी के दिए बयानों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार जारी है. राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र के लिए उनकी लड़ाई जारी रखने संबंधी बयान अमेरिका में दिया था. उन्होंने कहा था कि 'भारत एक बड़ा देश है और अगर देश में लोकतंत्र तबाह हुआ तो इसका असर पूरी दुनिया पर होगा.'


विदेश मंत्री एस जयशंकर का राहुल गांधी पर वार


राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं की ओर से निशाना साधा जा रहा है. केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार (8 जून) को कहा, ''उनकी (राहुल गांधी) आदत है कि जब वो बाहर जाते हैं तो वह देश की आलोचना करते हैं, हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करते हैं.''


मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री ने कहा, ''दुनिया देख रही है कि इस देश में चुनाव होते हैं और चुनाव में कभी एक पार्टी जीतती है, कभी दूसरी पार्टी. अगर देश में लोकतंत्र नहीं है तो ऐसा परिवर्तन तो नहीं आना चाहिए'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''हमें पता है कि 2024 के चुनाव का नतीजा तो वही होगा.''


विदेश मंत्री के बयान का वीडियो






अधीर रंजन चौधरी का जयशंकर के बयान पर निशाना


विदेश मंत्री जयशंकर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पलटवार किया. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चौधरी ने कहा, ''ऐसा हो सकता है कि जयशंकर जी की चुनाव आयोग से बात हो रही हो, नहीं तो कैसे पता चलेगा कि कौन जीतेगा. ये लोग इसी लोकतंत्र को मानते हैं कि लोगों के वोट डालने से पहले ही वो (बीजेपी) चुनावी नतीजा बताने में सक्षम हो जाते हैं. जयशंकर जी की राय में यही लोकतंत्र है.''


केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ये बोलीं


न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, केंद्रीय महिला और बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री ईरानी ने भी गुरुवार (8 जून) कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले से ही कहती रही है कि कैसे कांग्रेस का नेतृत्व देश के लोकतंत्र पर चोट करने के लिए बाहरी ताकतों का इस्तेमाल कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘जैसे-जैसे चुनाव पास आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस के नेताओं की इस प्रकार की गतिविधि का बढ़ना, अपने आप में इस बात का संकेत है कि कांग्रेस सत्ता की भूख में अपने देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट करने के लिए आमादा है.’’


यह भी पढ़ें- RSS On BJP: कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी को संघ की नसीहत, कांग्रेस की जीत की वजह भी बताई