S Jaishankar On Rahul Gandhi: केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से हाल ही में ब्रिटेन में दिए गए बयानों का जवाब पलटवार किया है. उन्होंने कहा जब गले लगाने वाले पांडा चीन का बाज़ बनने की कोशिश करता है तो वह उड़ता नहीं है. उन्होंने कहा कि वह भारत के नागरिक के रूप में परेशान हैं क्योंकि यहां कुछ लोग चीन को लेकर रो रहे हैं और भारत पर उंगली उठा रहे हैं. 


एस जयशंकर ने राहुल गांधी के 'भारत के चीन से डरने' वाले बयान का भी करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, राहुल गांधी चीन की प्रशंसा करते हुए बात करते हैं और देश को 'सद्भाव' बताते हैं. वे कहते हैं कि चीन सबसे बड़ा निर्माता है और कहते हैं कि 'मेक इन इंडिया' काम नहीं करेगा. देश के बारे में राहुल के विचार ऐसे हो सकते हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय मनोबल को कम नहीं करना चाहिए.


चीन से भारत के रिश्ते पर क्या बोले जयशंकर 


इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में ईएएम जयशंकर से विपक्ष के आरोपों के बारे में भी सवाल किया गया था कि सरकार चीन सीमा पर स्थिति के बारे में ईमानदार नहीं है. इसपर उन्होंने कहा ये वही विरोधी हैं जिन्होंने कहा था कि सीमा को अविकसित छोड़ दें ताकि चीनी अंदर न आ सकें. चीन के साथ इस समय में बेहद चुनौतीपूर्ण दौर है. स्थिति अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है क्योंकि ऐसी जगहें हैं जहां अभी भी सैनिकों की तैनाती पर ध्यान देने की जरूरत है. 


बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी 


यूके में अपने बयानों की वजह से राहुल गांधी बीजेपी के निशाने पर हैं. बीजेपी का आरोप है कि उन्हें विदेश की धरती पर भारत और देश के प्रधानमंत्री का अपमान किया है. उन्हें दोनों से ही माफी मांगनी चाहिए. वहीं, कांग्रेस और राहुल गांधी का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है. उन्होंने केवल सच बोला है. 


ये भी पढ़ें: 


'जमीन पाने के लिए नहीं कर सकते अपनी शक्तियों का इस्तेमाल', CJI चंद्रचूड़ की बेंच ने क्यों कही ये बात, जानिए पूरा मामला