मोदी-शी मुलाकात: अक्टूबर में बैठक से पहले चीन का दौरा करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक बार फिर अक्टूबर के महीने में अनौपचारिक बैठक हो सकती है. इस बैठक की जमीन तैयार करने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले महीने चीन के दौरे पर जा सकते हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अक्टूबर के महीने में दूसरी अनौपचारिक शिखर बैठक होने वाली है. इस बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले महीने चीन की यात्रा पर जा सकते हैं. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक बीजिंग में जयशंकर चीन के स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी के साथ क्षेत्रीय और वैश्चिक मुद्दों के अलावा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. बता दें कि विदेश मंत्री की इस यात्रा का मूल मकसद पीएम मोदी और शी के बीच के बैठक के लिए जमीन तैयार करना होगा.
पिछले साल अप्रैल में मिले थे दोनों नेता
अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में, दोनों नेताओं के भारत-चीन संबंधों को और व्यापक बनाने पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है. इस बैठक का मकसद दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने और व्यापार और निवेश के विस्तार से संबंधित है. इससे पहले पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच पिछले साल अप्रैल के महीने में पहली अनौपचारिक शिखर बैठक हुई थी. यह बैठक डोकलाम विवाद के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच 73 दिनों के गतिरोध के बाद हुई थी.
भारत में चीन के राजदूत ने कहा- बेहतर होंगे संबंध
वहीं, भारत-चीन संबंध पर भारत में चीन के नए राजदूत सुन वीदोंग का कहना है कि दो मजबूत नेताओं के सत्ता में रहने से दोनों देशों के संबंधों का नई ऊंचाइयों तक पहुंचना तय है. पिछले साल अप्रैल की बैठक का जिक्र करते हुए सुन वीदोंग ने कहा कि इससे भारत-चीन संबंधों में काफी तरक्की हुई है.
पिछले महीने भी पीएम मोदी और शी जिनपिंग की हुई थी मुलाकात
भारत में चीन के राजदूत ने कहा, ‘‘इस साल दोनों नेता एक और अनौपचारिक बैठक करने जा रहे हैं. मुझे विश्वास है, यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सर्वोच्च प्राथमिकता होगी जो निश्चित रूप से हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.’’ बता दें कि पीएम मोदी और शी ने पिछले महीने किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन के मौके पर द्विपक्षीय बैठक की थी. इस बैठक को पीएम मोदी ने अत्यंत सफल बताया था.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- धरती पर कोई ताकत कश्मीर मुद्दे को हल होने से नहीं रोक सकता है
दिल्ली: पूर्व सीएम शीला दीक्षित को आज आखिरी विदाई, दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार
यूपी: आज सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने जाएंगे सीएम योगी, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे असम और बिहार में बाढ़ से अबतक 150 से ज्यादा लोगों की मौत, पंजाब के 7 जिलों में बाढ़ जैसे हालात