Jaishankar Blinken Conference: रूस से तेल खरीद और F16 लड़ाकू विमान पर यूएस विदेश मंत्री के सामने क्या बोले एस जयशंकर?
एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि हमने पाकिस्तान में मौजूद अमेरिका निर्मित F16 लड़ाकू विमानों के बेड़े के साज-संभाल में मदद की है. उन्होंने कहा कि इसमें से कोई भी नया हथियार और विमान नहीं है.
![Jaishankar Blinken Conference: रूस से तेल खरीद और F16 लड़ाकू विमान पर यूएस विदेश मंत्री के सामने क्या बोले एस जयशंकर? S Jaishankar US Secretary antony blinken joint press conference talk over oil from Russia F16 fighter plane Jaishankar Blinken Conference: रूस से तेल खरीद और F16 लड़ाकू विमान पर यूएस विदेश मंत्री के सामने क्या बोले एस जयशंकर?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/27/3fe2199cb7dd625fcce9597690af19c71664301773197315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaishankar Putin Joint Press Conference: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S jaishankar) अमेरिका (USA) गए हुए हैं और वहां पर उन्होंने अपने अपने अमेरिकी समकक्ष सेक्रेटरी एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) से मुलाकात की और कई मुद्दों पर बातचीत भी की. इस दौरान एस जयशंकर ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए.
अमेरिका की जगह रूस से खरीदे जा रहे हथियारों के सवाल पर विदेश मंत्री ने जवाब दिया कि भारत अपनी जरूरत, तकनीक की उपलब्धता, कीमत और प्रतिस्पर्धा को देखकर हथियार खरीद के फैसले लेता है. उन्होंने कहा कि मौजूदा जियोपॉलिटिकल हालात में ऐसा कुछ नहीं हुआ जो भारत अपने हथियार खरीद के फैसले को बदले, उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कि उनको रूस से हासिल हथियारों की सर्विसिंग में कोई परेशानी आई हो.
अमेरिका से भी की हैं कई डिफेंस डील
उन्होंने कहा कि बीते 15 सालों का आंकड़ा देखें तो भारत ने बहुत से हथियार और विमान अमेरिका से खरीदे हैं. उन्होंने कहा कि उसने कुछ हथियार अमेरिका से भी लिए हैं. कुछ हथियार इजरायल और फ्रांस से भी लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत अपने विकल्पों को अलग अलग जगहों पर अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल करना चाहता है और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के अनुसार फैसले लेने चाहता है.
वहीं रूस से तेल खरीद पर G7 प्राइस कैप पाबंदी पर एस जयशंकर ने कहा कि इस बारे में सेक्रेटरी ब्लिंकन के साथ चर्चा हुई है और इस मामले पर अधिक जानकारी तकनीकी एक्सपर्ट बता पाएंगे. लेकिन यह समझना होगा कि प्राइस कैप प्रस्ताव G7 का है. उन्होंने कहा कि यह सभी जानते हैं कि दुनिया भर में तेल और गैस की भारी किल्लत चल रही है. इसका सबसे ज्यादा दबाव कमजोर और विकासशील देश झेल रहे हैं क्योंकि उनके पास तेल की बढ़ी हुई कीमतों में उर्जा संसाधन और बोली को हासिल करने की क्षमता नहीं है.
पाकिस्तान को F16 की मदद पर क्या बोले ब्लिंकन?
पाकिस्तान को F16 लड़ाकू विमान बेड़े की मदद को लेकर विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि पाकिस्तान को दी गई मदद सस्टेन पैकेज है. पाकिस्तान के पास मौजूद अमेरिका निर्मित F16 लड़ाकू विमानों के बेड़े की साज-संभाल के लिए मदद की है क्योंकि यह हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इसमें से कोई भी नया हथियार और विमान नहीं है.
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए पाकिस्तान की क्षमता कम हो यह किसी के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अपने कई खतरे हैं जो उसके पास गैर मुल्कों से आते हैं. उन्होंने कहा कि इन खतरों में मुख्यत: टीटीपी अलकायदा जैसे संगठनों के खतरों के बारे में हम जानते हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि इन खतरों को खत्म करने वाली ताकत देश में मौजूद रहे.
शुरू किए गये युद्ध को खत्म करें पुतिन?
वहीं रूस युक्रेन युद्ध में भारत के शांति प्रयासों की भूमिका पर ब्लिंकन ने कहा कि पीएम मोदी ने बहुत जरूरी बात कही है, 'यह समय युद्ध का नहीं है'. हम उनकी इस बात का पुरजोर समर्थन करते हैं. ब्लिंकन ने कहा कि हमने हमेशा से यह कोशिश कि हमने भी प्रयास किया.
ब्लिंकन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पुतिन (President Putin) ने युद्ध छेड़ दिया है जो आज भी चल रहा है. अगर इस लड़ाई को कोई खत्म कर सकता है तो वो केवल व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ही है. उन्होंने कहा कि रूस (Russia) के लड़ाई बंद करते ही युद्ध खत्म हो जाएगा. हम चाहते हैं कि भारत समेत दुनिया के तमाम देश यह प्रयास करें कि रूस इस युद्ध को समाप्त कर दे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)