Saamana on Manipur Violence: शिवसेना के मुखपत्र सामना ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस में शामिल 5 दलों के नाम में इंडिया है तो अब इंडिया वाले क्या करेंगे. पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की ईस्ट इंडिया कंपनी और इंडियन मुजाहिद्दीन से तुलना करते हुए कहा था कि इनके नाम में भी इंडिया है. इसके बाद से बीजेपी और विपक्ष के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. अब सामना ने भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया और कहा कि ईस्ट इंडिया कंपनी वाले व्यापारी बनकर आए और शासक बन गए, दिल्ली के गुजराती शासक भी व्यापारी हैं.


सामना में कहा गया, "ईस्ट इंडिया कंपनी से लड़ने के दौरान आज का संघ परिवार कहीं भी नहीं था. आजादी के लिए खून की एक बूंद भी बहाए बिना आज यह टोली आजादी के सारे फल चख रही है. विभाजन के समय जब बंगाल के नोआखाली में हिंसा का दावानल भड़का था, तब महात्मा गांधी निडर होकर उस आग में घुस गए थे."


मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया
सामना ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा भी उठाया और कहा कि आज मणिपुर जलने के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी न तो वहां जा रहे हैं और न ही बात करने को तैयार हैं. सामना में कहा गया है, "पीएम मोदी ने इंडिया गठबंधन को ईस्ट इंडिया कंपनी की उपमा दी. ईस्ट इंडिया कंपनी अंग्रेजों की एक व्यापारिक कंपनी थी और वे व्यापारी बनकर आए थे लेकिन शासक बन गए. ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह दिल्ली के गुजराती शासक भी व्यापारी हैं." मुखपत्र में कहा गया कि हम व्यापारी हैं, ऐसा खुद प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार किया है.  


सामना ने कहा, एनडीए में पांच दल इंडिया वाले
सामना में कहा गया, "व्यापारी होने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन व्यापार देश और जनता के हित में होना चाहिए. ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश पर व्यापार के माध्यम से ही स्वामित्व हासिल किया था लेकिन ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार और उसे करने वाले लोग आज के राजनीतिक व्यापारियों जितने क्रूर नहीं रहे होंगे, अब ऐसा लगने लगा है." आगे कहा गया, "इंडिया मतलब दहशतगर्द, ऐसा पीएम मोदी कहते हैं, लेकिन उनके राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में कम से कम पांच दलों के पास इंडिया है. ऑल इंडिया डीएमके, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), फिर अब ये इंडिया वाले क्या करेंगे!"


यह भी पढ़ें:
'ED-CBI को रोकने के लिए किया गठबंधन', बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी बोले- INDIA नाम रखने से...