'सामना' में शिवसेना ने लगाया आरोप- मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए सुशांत मामले का राजनीतिकरण
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में पटना में दर्ज एफआईआर को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे जाने को कानूनी करार दिया था.शिवसेना ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच अंतिम चरण में थी, तब उसे रोका गया.
!['सामना' में शिवसेना ने लगाया आरोप- मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए सुशांत मामले का राजनीतिकरण Saamna Shiv Sena alleges Sushant case was politicised to malign the image of Mumbai police 'सामना' में शिवसेना ने लगाया आरोप- मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए सुशांत मामले का राजनीतिकरण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/09194439/Sushant-Singh-Shiv-Sena.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबईः शिवसेना ने गुरुवार को दावा किया कि मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ‘‘छवि’’ खराब करने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले का राजनीतिकरण किया गया. शिवसेना ने सवाल किया कि यदि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी, तो क्या यदि इस मामले के वे अन्य ‘‘लोग’’ जो दूसरे राज्यों से हैं, पश्चिम बंगाल में प्राथमिकी दर्ज कराएं, तो क्या कोलकाता पुलिस को जांच का अधिकार मिल जाएगा?
बिहार में कितने मामलों CBI ने दोषियों को पकड़ा?- सामना
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल शिवसेना ने कहा कि इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच अंतिम चरण में थी, तब उसे रोका गया और बिहार सरकार की सिफारिश पर सीबीआई को सौंपा गया.
पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा कि यह चकित करने वाला है कि अदालत को मुंबई पुलिस की जांच में कुछ भी गलत नहीं मिला इसके बाद भी मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया.
संपादकीय में कहा गया, ‘‘बिहार में अपराध के कई मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. अबतक सीबीआई ने कितने वास्तविक दोषियों को पकड़ा है? मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार की ‘‘छवि’’ खराब करने के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले का राजनीतिकरण किया गया.’’
'क्या सिर्फ CBI या बिहार पुलिस सच पता लगा सकती है?'
संपादकीय में कहा गया कि मुंबई पुलिस जांच कर रही थी कि ‘‘राजपूत ने आत्महत्या क्यों की.’’ इसमें कहा गया,‘‘ यह भ्रम है कि केवल सीबीआई या बिहार पुलिस ही सच्चाई का पता लगा सकती है. किसी भी राज्य का कोई मामला सीबीआई अपने हाथ में ले, इसमें कोई नुकसान नहीं है,लेकिन यह राज्य के अधिकारों का हनन होगा.’’
सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे. इसके बाद इसकी जांच कर रही मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित 56 लोगों के बयान दर्ज किए.
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में पटना में दर्ज एफआईआर को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे जाने को कानूनी करार दिया था. शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा था कि बिहार सरकार इस मामले को जांच के लिये सीबीआई को हस्तांतरित करने में सक्षम है.
ये भी पढें
The Gone Game Review: कोरोना में 20-20 क्रिकेट के आखिरी ओवर्स जैसा थ्रिल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)