Sabarimala Temple Reopen: कोरोना गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए केरल स्थित सबरीमाला मंदिर को आज से खोल दिया जाएगा. मंगलवार के दिन से इस मंदिर में भक्त पूजा-पाठ के लिए प्रवेश कर सकते हैं. मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों को कोरोना नियमों का ध्यान रखना होगा. दो महीने तक चलने वाले मंडला-मकरविलक्कु उत्सव कार्यक्रम के लिए मंदिर को आज से खोल दिया जाएगा. इस मंदिर में भगवान अयप्पा की पूजा होती है. सबसे पहले मंदिर 41 दिवसीय मंडला पूजा उत्सव कार्यक्रम के लिए खोला जाएगा. यह उत्सव 26 दिसंबर को खत्म हो जाएगा. जिसके बाद 30 दिसंबर को मंदिर फिर से खोला जाएगा. इस दौरान मकरविलक्कु उत्सव का कार्यक्रम होगा. मकरविलक्कु उत्सव के दौरान 20 जनवरी तक भक्तों को मंदिर में दर्शन की अनुमति होगी.
कोरोना के नियमों का ख्याल रखते हुए केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए तीर्थयात्रियों के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया कि मंदिर में उन भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हो.
अधिकारियों ने यह भी बताया कि मंदिर दर्शन के लिए भक्तों के पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है. साथ ही यह भी जोड़ा कि कोरोना की आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी न हो. वहीं एक अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी श्रद्धालु अपने पहचान पत्र जरूर साथ लाएं. मंडला-मकरविलक्कु उत्सव को देखते हुए सबरीमाला मंदिर और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.