केरल में सबरीमाला मंदिर आज से मासिक अनुष्ठान के लिए भक्तों के लिए फिर से खुला है. मंदिर 17 जुलाई से 21 जुलाई तक पांच दिनों के लिए खोला गया है. अधिकारियों के अनुसार, वैक्सीन की दोनों डोज लेने का सर्टिफिकेट या 48 घंटे के भीतर जारी निगेटिव आरटी -पीसीआर रिपोर्ट दिखाने पर ही भक्तों को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम के जरिए सबरीमाला मंदिर में रोजाना भक्तों की संख्या की सीमा भी तय की गई है. अधिकारियों के मुताबिक सबरीमाला मंदिर में रोजाना 5,000 भक्तों को एंट्री दी जाएगी. केरल सरकार के अधिकारियों ने जोर देकर कहा है कि भक्तों को कोविड -19 सुरक्षा मानदंडों का पालन करना चाहिए. अधिकारियों को भक्तों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.
लॉकडाउन में मंदिर में भक्तों का एंट्री की गई थी बंद
सबरीमाला में प्रसिद्ध भगवान अयप्पा मंदिर और कई दूसरे प्रमुख मंदिर इस साल मई में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बाद लगे लॉकडाउन के मद्देनजर भक्तों के लिए बंद कर दिए गए थे. राज्य में 1,200 से अधिक मंदिरों को मैनेज करने वाले त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा जारी एक आदेश में लॉकडाउन अवधि के दौरान मंदिरों परिसर में भक्तों को दर्शन करने अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि दैनिक अनुष्ठान जारी रहे थे.
राज्य में कोरोना से 15 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि केरल में संक्रमण के काफी मामले अभी भी सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को राज्य में 13,750 नए कोविड -19 मामले सामने आए और 130 मौतें हुईं. इससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,30,833 और वायरस से मरने वालों की संख्या 15,155 हो गई. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10.55 प्रतिशत रही.
यह भी पढ़ें-
Punjab Politics: कैप्टन की नाराजगी के बीच सिद्धू को मिलेगी पंजाब कांग्रेस की कमान? आज एलान संभव
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की वॉर्निंग, कहा- अगले 125 दिन बेहद महत्वपूर्णो