तिरूवनंतपुरम: सबरीमाला में भगवान अयप्पा का मंदिर 5 नवंबर को दो दिन की पूजा के लिए खुल गया. विशेष पूजा के लिए खुले सबरीमाला मंदिर में सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. मंदिर के कपाट मंगलवार को अथझा पूजा के बाद बंद होंगे. मंदिर के कपाट खुलने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में आज से धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक धारा 144 के तहत पंबा, नीलक्कल और इलुवांगल में चार या इससे अधिक लोगों के जुटने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


सबरीमाला मंदिर में 10-50 आयु वर्ग की महिलाओं के प्रवेश के खिलाफ पिछले महीने हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण शनिवार से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई थी. मंदिर को 17-22 अक्टूबर तक पांच दिन तक चलने वाली मासिक पूजा के लिए खोला गया था. उस दौरान प्रतिबंधित आयु वर्ग की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश के खिलाफ श्रद्धालुओं और अन्य संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था.

इस दौरान कम से कम एक दर्जन युवा महिलाओं ने प्रार्थना करने का असफल प्रयास किया था लेकिन उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. पुलिस के मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ 543 मामले दर्ज किये गए और गुरुवार तक 3,701 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.