तिरुवनंतपुरम: केरल में सबरीमाला मंदिर को आज खोला जाएगा. अधिकारियों के अनुसार सबरीमाला मंदिर को आज शाम 5 बजे सालाना उत्सव Òमकरविलक्कू ’के के लिए खोला जाएगा.त्रावणकोर देवसोम बोर्ड (टीडीबी) के एक स्टेटमेंट के अनुसार, श्रद्धालुओं को 31 दिसंबर 2020 की सुबह से 19 जनवरी 2021 तक मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. मंदिर 20 जनवरी को बंद हो जाएगा.
रोजाना 5,000 श्रद्धालुओं को ही मिलेगा प्रवेश
श्रद्धालुओं के लिए वर्चुअल क्यू बुकिंग 28 दिसंबर से मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन की जा रही है. मंदिर में रोजाना केवल 5,000 श्रद्धालुओं को ही प्रवेश दिया जाएगा.
बोर्ड ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण श्रद्धालुओं के लिए कोविड-19 का नेगेटिव प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. बोर्ड के अनुसार 31 दिसंबर से भगवान अय्यप्पा के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए 48 घंटे पहले तक का कोविड नेगेटिव होने का सर्टिफिकेट लिया जाएगा.
कोविड नेगेटिव होने के सर्टिफिकेट के बिना नहीं मिलेगा प्रवेश
टीडीबी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि “जिनके पास कोविड टेस्ट नेगेटिव प्रमाण पत्र नहीं होगा, उन्हें सबरीमाला में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही नीलकमल में कोविड -19 टेस्ट की कोई सुविधा नहीं होगी. ” मकरविलक्कू, सबरीमाला के तीर्थस्थल में सालाना मनाया जाने वाला पूजा फेस्टिवल है. यह 41 दिनों तक चलता है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण देश के अन्य धार्मिकस्थलों साथ ही सबरीमाला मंदिर को भी बीच में कई दिन बंद किया गया था.
यह भी पढ़ें
किसान संगठनों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक, दोहपर 2 बजे विज्ञान भवन में होगी वार्ता
अखिलेश यादव का केंद्र पर निशाना, कहा- बीजेपी की सरकार जाएगी तभी बचेगा लोकतंत्र