Sabarmati Express Train Derail In Kanpur: साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे साजिश करार दिया है. अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तेज चोट के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) अहमदाबाद की तरफ जा रही थी. झांसी मंलल के अंतर्गत कानपुर के भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे अचानक ट्रेन डीरेल हो गई और इसके 22 कोच पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है. न ही किसी के घायल होने की सूचना है.
ड्राइवर ने बताया- क्यों हुआ हादसा
ड्राइवर के अनुसार, प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त यानी मुड़ गया. इसके बाद कोच पटरी से उतर गए. वहीं, रेल प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को बस से कानपुर सिटी भेजा जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.
मेमो ट्रेन की व्यवस्था की गई
वहीं, दूसरी तरफ ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतरीं हैं, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों से कानपुर स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है. अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है.
रेलवे की ओर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
शहर | हेल्पलाइन नंबर |
प्रयागराज | 0532-2408128, 0532-2407353 |
कानपुर | 0512-2323018, 0512-2323015 |
मिर्जापुर | 054422200097 |
इटावा | 7525001249 |
टुंडला | 7392959702 |
अहमदाबाद | 07922113977 |
बनारस सिटी | 8303994411 |
गोरखपुर | 0551-2208088 |
हादसे की वजह से रद्द हुईं ट्रेनें
वहीं इस हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है. आइए जानते हैं किनका हुआ रूट चेंज और कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द.
रद्द ट्रेनों की जानकारी
- 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
- 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
- 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
- 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
- 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
- 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
ट्रेन | नया रूट |
11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO | गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी |
22537 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO | गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी |
20104 (गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल) JCO | कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वी झांसी |
ये भी पढ़ें
जेल में बंद केजरीवाल को मिला राहुल गांधी का साथ, बोले- अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में...