सच्चाई का सेंसेक्स: जानें फ्री इंटरनेट डाटा देने वाले वायरल मैसेज का सच
दावा है कि मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लीक करने से टेलिकॉम कंपनी मुफ्त डाटा देगी. जानें इस वायरल मैसेज का सच क्या है?
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है. इस बीच जालसाज लोग भोली भाली जनता को अपने जाल में फंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच इन दिनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरनेट उपभोक्ता को फ्री इंटरनेट डाटा देने का दावा किया जा रहा है. जानें इस वायरल मैसेज का सच क्या है?
ग्राहकों के फोन पर फ्री इंटरनेट डाटा के नाम पर एक मैसेज आता है और बैंक लूट कर फरार हो जाता है. ये लूट बड़ी टेलिकॉम कंपनियों के नाम का गलत इस्तेमाल करके हो रही है.
जनता से कैसे हो रही है ठगी?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आपके फोन पर मुफ्त डाटा देने के एक मैसेज आता है. जिसके अंत में एक लिंक दिया होता है. दावा है कि उस लिंक पर क्लीक करने से टेलिकॉम कंपनी मुफ्त डाटा देगी. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपसे कई जानकारियां मांगी जाती हैं. जैसे ही आप उन जानकारियों को भरते हैं, आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी आता है. फिर कोई कंपनी के कर्मचारी का दावा कर फोन पर आए ओटीपी की मांग करता है. जैसे ही आप उसे ओटीपी नंबर बताते हैं, आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे लूट लिए जाते हैं.
एबीपी न्यूज ने सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज की पड़ताल करने के लिए टेलिकॉम कंपनी के अधिकारी से बात करने पर पता चला कि कोई भी टेलिकॉम कंपनी आपसे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मांगती है. पड़ताल में फ्री इंटरनेट डाटा देने वाला दावा झूठा साबित हुआ है.
एबीपी न्यूज़ की आपसे अपील
एबीपी न्यूज़ अपने दर्शकों और पाठकों से अपील करता है कि आप इसतरह के किसी भी झांसे में आने से बचें और अपने फोन पर आने वाली किसी भी तरह के ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें. अगर आपके फोन पर ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप जल्दबाजी न करें. मैसेज की पड़ताल करने के बाद ही कोई कदम उठाएं.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.