नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस संकट के बीच इस महामारी को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एसी चलाने से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता है. गर्मी का मौसम आ चुका है. ऐसे में एसी चलाने से कोरोना संक्रमण फैलने की बात हैरान करने के साथ ही चिंता बढ़ाने वाली भी है. क्योंकि देश में काफी लोग लॉकडाउन की वजह से घरों में हैं. जानें इस दावे का सच क्या है.


दरअसल सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि घरों में गर्मी से बचने के लिए लगाए गए एसी को चलाने से कोरोना वायरस फैलता है.


ऐसे में सवाल है कि-




  • एसी से कोरोना वायरस कैसे फैल सकता है ?

  • एसी से कोरोना वायरस के फैलने का कनेक्शन क्या है ?

  • क्या सच में एसी से कोरोना फैल सकता है या फिर सिर्फ ये एक अफवाह है?


सच्चाई का सेंसेक्स: कोरोना संकट में 30 फीसदी पेंशन कटौती वाले दावे का सच जानिए

एबीपी न्यूज ने इस दावे के पड़ताल के दौरान फेलिक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर डी के गुप्ता से सवाल किए. डॉक्टर डी के गुप्ता ने बताया, ‘’कोरोना वायरस 25 से 30 डिग्री सेंटीग्रेट पर अच्छी ग्रोथ करता है. ह्यूमडिटी 45 से 50 प्रतिशत होनी चाहिए. अगर हम तापमान कम करते हैं किसी भी माध्यम से, चाहे वो स्पिलिट एसी हो चाहे विंडो एसी हो. वो उसकी ग्रोथ को प्रमोट करेगा. जहां सेंट्रल कंडीशनिंग है, वहां अगर कोई संक्रमण वाला व्यक्ति जाता है खांसता, छीकता है तो एयर हैंडलिंग यूटिन एयर को खींच लेंगी और संक्रमण एयर कंडीशनिंग के डक्ट में चला जाएगा. और वहां से एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए वहां पर कोरोना संक्रमित लोगों को नहीं लाना है.’’



पड़ताल में क्या बात निकलकर सामने आई?


पड़ताल में डॉक्टर डीके गुप्ता ने एसी से कोरोना फैलने की जो जानकारी हमसे साझा की वो काफी चौकाने वाली तो है ही. साथ ही जनता को जागरुक करने वाली भी है. हमारी पड़ताल में जानकारों की राय के मुताबिक,  अगर एयर कंडीशनिंग सिस्टम के संपर्क में कोई कोरोना संक्रमित आता है तो एसी के जरिए कोरोना वायरस फैल सकता है.


इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.



यह भी पढ़ें-

Corona Latest Update: देश में 17 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मरीज, अबतक 543 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े


In Details: आज से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन में रियायत, यूपी के 56 जिलों में गाइडलाइंस के मुताबिक छूट