नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कानपुर के डीएम ब्रह्म देव राम तिवारी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दावा है कि कानपुर के डीएम ने एक सिपाही से जूते साफ करवाए. दावे के साथ दो तस्वीर पेश की जा रही है उसमें कुछ डॉक्टर्स मास्क लगाकर खड़े हैं. डॉक्टर्स के पास पुलिस के दो जवान भी मास्क लगाए खड़े हैं और पुलिस का एक जवान जमीन पर बैठा है. जानें दावे का सच क्या है.


क्या दावा किया जा रहा है?


वायरल तस्वीर के साथ लिखा है, ‘’बैगनी रंग की शर्ट पहने और मुंह पर गमछा बांधे कानपुर के डीएम ब्रह्म देव राम तिवारी हैं. डीएम ने पास बैठे सिपाही से अपने जूते साफ कराए.’’


एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि वायरल तस्वीर कानपुर के काशीराम अस्पताल के बाहर की है. मुंह पर गमछा बांधे कानपुर नगर के डीएम ब्रह्म देव राम तिवारी हैं, जो काशीराम अस्पताल में कोरोना पीड़ित मरीजों को देखने गए थे. पड़ताल के दौरान स्थानीय लोगों से एक वीडियो भी मिला.


पड़ताल के दौरान मिले वीडियो से सामने आई सच्चाई


वायरल तस्वीर और पड़ताल में मिले वीडियो में सबकुछ एक जैसा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जमीन पर बैठा सिपाही अपने हाथों में कीटनाशक छिड़कने वाली एक सफेद रंग की छोटी बोतल लिए हुए है. छोटी बोतल से जमीन पर कीटनाशक छिड़का जा रहा है फिर छिड़के गए कीटनाशक पर वहां खड़े एक व्यक्ति अपने जूतों का निचला हिस्सा रगड़ते हैं. यानि यहां तक साफ है कि पुलिस वाला डीएम के जूते साफ नहीं कर रहा था.


एबीपी न्यूज़ ने डीएम से पूछा सवाल


डीएम के नेतृत्व में टीम अस्पताल के भीतर से आयी थी, जहां पर संक्रमित मरीज भी हैं. लिहाजा उनको पूरी तरह से विषाणु रहित करना जरूरी था और वो किया गया. जबतक किटाणुनाशक मशीन नहीं आयी तबतक छोटी बोतल से छिड़काव किया जा रहा था. एबीपी न्यूज़ की टीम कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्म देव राम तिवारी से भी मिली. जिसके बाद उन्होंने बताया, ‘’जब मैं पोर्टिगो के पास खड़ा था तब मेरे जूते के पास में कुछ पड़ा हुआ था. उसी समय मैं उसको देखने लगा और एक सिपाही जूते के पास बैठ गया. मैंने कोई जूते साफ नहीं कराएं. यह फोटो पूरी तरीके से गलत है.


कानपुर के जिलाधिकारी के बयान और जांच में मिले वीडियो के आधार पर स्पष्ट है कि कानपुर नगर के डीएम ब्रह्म देव राम तिवारी पर सिपाही से जूते साफ करवाने का दावा झूठा है.


इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.



यह भी पढ़ें-


पंजाब में बड़ा कोरोना संकट, महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब गुरुद्वारा से लौटे 3500 श्रद्धालुओं में से 9 पॉजिटिव


रैपिड टेस्ट किट को लेकर ICMR ने जारी की एडवाइजरी, कहा- दो चीनी कंपनियों की किट न करें इस्तेमाल