(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सच्चाई का सेंसेक्स: क्या 15 अक्टूबर तक सभी होटल और रेस्टोरेंट बंद करने के आदेश दिए गए हैं?
दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटन विभाग ने पंद्रह अक्टूबर तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिस्टोर्स को बंद रखने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की सच्चाई क्या है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनज़र लागू लॉकडाउन के बीच सोशल मीडिया पर मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के आदेश की एक कॉफी काफी वायरल हो रही है. इस कॉपी में दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के कारण पर्यटन विभाग ने पंद्रह अक्टूबर तक सभी होटल, रेस्टोरेंट और रिस्टोर्स को बंद रखने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे की सच्चाई क्या है.
क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल चिट्ठी को पर्यटन विभाग के आदेश की कॉपी बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है, ‘’भारत सरकार के पर्यटन विभाग की तरफ से ये आदेश है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस फैलने के बाद देश के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट को 15 अक्टूबर 2020 तक बंद कर दिया गया है. ये आदेश सीधा पर्यटन विभाग की तरफ से दिया गया है. सबसे ज्यादा जरूरी बात ये कि उत्तर भारत के सभी होटल, रेस्टोरेंट, रिजॉर्ट 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. अगर कोई होटल, रेस्टोरेंट और रिजॉर्ट खुले पाए गए तो उसके मालिक के खिलाफ केस किया जाएगा. ज्याद जानकारी के लिए indiantourism.org पर लॉगइन करें.’’
सच्चाई का सेंसेक्स: सिपाही का दारोगा की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का सच क्या है?
सच क्या है?
इस दावे के तौर पर पर्यटन विभाग का जो चिट्ठी वायरल की जा रही है, उसमें लिखी बातों और दावे का सच क्या है? ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल शुरू की. पड़ताल में हमें पीआईबी की वो कॉपी मिली जिसमें पर्यटन विभाग की तरफ से ऐसा कोई भी आदेश दिए जाने का खंडन किया गया था. यानी 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस की वजह से होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉट बंद रखने का दावा झूठा साबित हुआ.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
यह भी पढ़ें-
Facebook और रिलायंस Jio डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी
Explained: इमरजेंसी में एक से दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाने के लिए कैसे बनेगा पास