एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सच्चाई का सेंसेक्स: जानें 3 महीने के लिए बैंक लोन की EMI माफ कराने वाले मैसेज सच
तीन महीने के लिए बैंक से कर्ज की ईएमआई माफ करवाने का दावा किया जा रहा है.वायरल हो रहे मैसेज के बारे में एबीपी न्यूज ने बैंकिंग मामलों के एक्सपर्ट से बात की.
नई दिल्ली: जानलेवा कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. जनता का काम बंद है. ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों बैंको से ग्राहकों की ईएमआई तीन महीने तक टालने को कहा था. अब बैंक अपने ग्राहकों को तीन महीने के लिए ईएमआई टालने की सुविधा दे रहे हैं. लेकिन कुछ जालसाज इस सुविधा की आड़ में ग्राहकों का बैंक एकाउंट लूट रहे हैं.
क्या दावा किया जा रहा है?
इंटरनेट की दुनिया में आजकल एक मैसेज जोर शोर से जारी है. जिसमें तीन महीने के लिए बैंक से कर्ज की ईएमआई माफ करवाने का दावा किया जा रहा है.
जालसाज कैसे जनता को लूट रहे हैं?
वायल मैसेज में ग्राहकों के रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक मैसेज आता है. मैसेज के अंत में एक लिंक दिया होता है. उस लिंक पर क्लिक करने के बाद ग्राहक की जानकारियां मांगी जाती हैं. जैसे ही ग्राहक उस जानकारी को भरता है. रजिस्टर मोबाइल नंबर एक ओटीपी आता है. तभी कुछ लोग बैंक अधिकारी के नाम पर वो ओटीपी मांगते हैं और ग्राहक की ईएमआई माफ करने का दावा करते हैं. ओटीपी बताते ही लोगों के अकाउंट के पैसे कट जाते हैं.
सच क्या है?
वायरल हो रहे मैसेज के बारे में एबीपी न्यूज ने बैंकिंग मामलों के एक्सपर्ट से बात की. आपको ये जानकारी दे दें कि बैंकों ने कोरोना संकट की वजह से ग्राहकों को ईएमआई तीन महीने टालने की सुविधा दी है, लेकिन माफ करने की बिल्कुल नहीं.
पड़ताल में कोरोना संकट के दौरान तीन महीने के लिए बैंक लोन की ईएमआई माफ कराने वाले मैसेज झूठ हैं.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
यह भी पढ़ें-
कोरोना वायरस: देश में बढ़ सकता है लॉकडाउन, 12 या 13 अप्रैल को समीक्षा बैठक कर सकती है सरकार
ताजा अपडेट: देश में बढ़कर 4421 हुए कोरोना से संक्रमित मरीज, अबतक 114 लोगों की मौत | राज्यवार आंकड़े
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement