सच्चाई का सेंसेक्स: सिपाही का दारोगा की पिटाई करने वाले वायरल वीडियो का सच क्या है?
दावा है कि ड्यूटी के दौरान सिपाही और दारोगा में कहासुनी हो गई, जिसके बाद सिपाही दारोगा को लाठी से मारने लगा. जानें वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है.
नई दिल्ली: कोरोना काल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा पुलिस का एक जवान दारोगा को सरे आम लाठी से पीट रहा है. कहा जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान सिपाही और दारोगा में कहासुनी हो गई, जिसके बाद सिपाही दारोगा को लाठी से मारने लगा. जानें वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है.
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का
वायरल वीडियो के साथ लिखा है, ‘’सिपाही ने बीच सड़क पर दारोगा को डंडे से पीटा. सीतापुर में कॉन्सटेबल ने सब इंसपेक्टर की जमकर पिटाई कर दी.’’ शेयर किए जा रहे मैसेज के साथ ये वीडियो उत्तर प्रदेश के सीतापुर का होने की बात कही जा रही है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एबीपी न्यूज़ ने वीडियो की पड़ताल शुरू की.
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक ने बताई सच्चाई
पड़ताल के दौरान एबीपी न्यूज़ ने सीतापुर के पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार से वायरल वीडियो के बारे में सवाल पूछा. पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘’एक सब इंसपेक्टर और हेड कॉन्सटेबल की मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. ये प्रकरण 21 अप्रैल में कोतवाली क्षेत्र में हुआ था. ड्यूटी में सिपाही और हेड कॉन्सटेबल को तैनात किया गया था. ये बात पता चली की सब इंसपेक्टर बैठा हुआ था. उसको बताया गया था कि आप खड़े होकर ड्यूटी करिए. उस पर कहासुनी करके उन्होंने अनुशासन तोड़ते हुए वर्दी में मारपीट की. इसको तुरंत संज्ञान में लेते हुए हेड कॉन्सटेबल को जांच करने के बाद सस्पेंड कर दिया गया है.’’
सीतापुर के एसपी एलआर कुमार के बयान ने इस वीडियो की पूरी कहानी साफ कर दी. हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो सीतापुर के होने और एक सिपाही का दारोगा कि पिटाई करने का दावा सच साबित हुआ.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
यह भी पढ़ें-Facebook और रिलायंस Jio डील के क्या हैं मायने, जानें दोनों के कारोबार में आएगी कितनी बड़ी तेजी
Explained: इमरजेंसी में एक से दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाने के लिए कैसे बनेगा पास