नई दिल्ली: देश में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे बड़ी खबर ये है कि कुछ ट्रेनों को हरी झंडी मिल गई है. लेकिन रेल यात्रा के इस पूरे माहौल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो पहुंचा है. वायरल वीडियो में लोग ट्रेन की खिड़की से खाना फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं. जानें इस वीडियो की सच्चाई का क्या है.
व्हाट्सएप पर घूम रहे एक मिनट पांच सेकेंड के इस वायरल वीडियो में प्लेट फॉर्म पर पुलिस खड़ी दिखाई दे रही है और ट्रेन जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, प्लेटफॉर्म पर फेंके हुए खाने के पैकेट भी दिखाई देते जा रहे हैं. खाने के पैकेट ठीक वैसे ही सिल्वर रंग के हैं जैसे रेलवे में दिए जाते हैं. खाने के पैकेट के साथ कार्टन भी प्लेटफॉर्म पर बिखरे दिखाई दिए और लोग लगातार मुर्दाबाद के नारे लगाते नज़र आए.
सच्चाई का सेंसेक्स: क्या दिल्ली में शराब देने के लिए पुलिसवाले ने घूस ली? जानें सच
पड़ताल में पता चली खाना फेंकने की सच्चाई
एबीपी न्यूज़ की पड़ताल में सामने आया कि घटना आसनसोल की है. तहकीकात में पता चला कि केरल के एर्नाकुलम से स्टेशन से चली ट्रेन को बिहार के दानापुर जाना था. IRCTC के मुताबिक, ट्रेन को सुबह 8.55 पर आसनसोल पहुंचना था. खाना सुबह 7 बजे स्टेशन पर पहुंच चुका था. ट्रेन सवा दो घंटे की देरी से आसनसोल स्टेशन पहुंची. जिसकी वजह से खाना बनने के बाद सात घंटे तक रखा रहा और फिर यही खाना यात्रियों को दे दिया गया, लेकिन तब गर्मी की वजह से खाना खराब हो चुका था.
वायरल वीडियो सच साबित हुआ
IRCTC मानती है कि अगर ट्रेन समय से आई होती तो ये दुर्घटना नहीं होती. यानि आसनसोल स्टेशन रेलवे अधिकारी और खाना सर्व करने वाले वेंडर के बीच कोऑर्डिनेशन की कमी ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण है. पड़ताल में आसनसोल रेलवे स्टेसन पर खाना फेंकने वाला वायरल वीडियो सच साबित हुआ है.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.