नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के संकट के बीच रामजन्मभूमि से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. वायरल तस्वीरों में दावा है कि रामजन्मभूमि ट्रस्ट के नाम पर लोगों से दान इकट्ठा किया जा रहा है. जानें क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई.
तस्वीरों में क्या जानकारी दी गई है?
वायरल हो रही पहली तस्वीर में ट्विटर पर श्री राम मंदिर नाम के अकाउंट की जानकारी है. दूसरी तस्वीर में राममंदिर अयोध्या के नाम से एक वेबसाइट के बारे में जानकारी है, जिसपर राम मंदिर बनाने के लिए पत्थर नजर आ रहे हैं. वहीं वेबसाइट के बीच में डोनेट नाउ यानी अभी दान दें का एक आइकन भी है. तीसरी तस्वीर में क्यू आर कोड दिया है जिसमें नीचे जय श्री राम लिखा हुआ है.
ट्रस्ट के सचिव ने बताई सच्चाई
इन तीनो दावों की सच्चाई जानने के लिए एबीपी न्यूज़ की टीम श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के सचिव चंपत राय से मिली तो उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने किसी तरह का दान देने के लिए अकाउंट नहीं बनाया है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए देश में धनसंग्रह का अधिकार सिर्फ ट्रस्ट के पास है. किसी दूसरे व्यक्ति और संस्थान को धनसंग्रह का अधिकार नही है.
फर्जी तरीके से किया जा रहा है दान इकट्ठा
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का लोगो लगाकर फर्जी तरीके से युवक दान इकट्ठा कर रहा है. वेबसाइट को बंद करवा कर जांच होनी चाहिए. पड़ताल में राममंदिर के नाम पर बना ट्वीवटर हैंडल और बैंक एकाउंट झूठा साबित हुआ है.
इंटरनेट पर फैल रहे हर दावे और अफवाह का सच जानने के लिए सोमवार से शुक्रवार एबीपी न्यूज़ पर 8.30 बजे 'सच्चाई का सेंसेक्स जरुर देखें.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: दुनियाभर में अबतक एक लाख 14 हजार की मौत, जानें अमेरिका-इटली समेत बाकी देशों का आंकड़ा