सचिन तेंदुलकर सहित दिग्गज खिलाड़ियों ने दी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के लिए आज बहुत बड़ी क्षति हुई है. अटल बिहारी वाजपेयी जी का हमारे देश के लिए अनगिनत योगदान रहा है. उनके चाहने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएं
नई दिल्ली: खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में भारतीय खेल जगत ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर संवेदना प्रकट की.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत के लिए आज बहुत बड़ी क्षति हुई है. अटल बिहारी वाजपेयी जी का हमारे देश के लिए अनगिनत योगदान रहा है. उनके चाहने वालों के लिए मेरी प्रार्थनाएं.’’
India is at a great loss today. Shri #AtalBihariVajpayee ji’s contributions to our nation have been innumerable. Thoughts and prayers go out to his loved ones.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2018
इसके साथ ही राठौड़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘ अपने वचन के पक्के, वादों और इरादों में "अटल" हमारे अटल जी हमारे बीच नहीं रहे. चाहे पोखरण हो या कारगिल, राष्ट्रनिर्माण में अटल जी का योगदान कृतज्ञता और सम्मान से याद किया जाएगा. नेता और जनता, सभी के मन में बसते थे हमारे अटल जी. उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है.’’
अपने वचन के पक्के, वादों और इरादों में "अटल" हमारे अटल जी हमारे बीच नहीं रहे।
चाहे पोखरण हो या कारगिल, राष्ट्रनिर्माण में अटल जी का योगदान कृतज्ञता और सम्मान से याद किया जाएगा। नेता और जनता, सभी के मन में बसते थे हमारे अटल जी। उनका निधन देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। pic.twitter.com/LhvGeRLIv9 — Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 16, 2018
क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट किया, ‘‘आसमान को छू गया, जो आसमान सा विशाल था, धरती में सिमट गया, जो मिट्टी जैसा नर्म था. कौन है जो अटल रह पाया है जिंदगी भर, अटल बनकर वह जिंदगी को पा गया. ओम शांति! अटल बिहारी वाजपेयी जी.’’
Asaman ko choo gaya, jo asmaan sa vishal tha, dharti mein simat gaya, jo mitti jaisa narm tha. Kaun hai jo Atal reh paya zindagi bhar, Atal banke wo zindagi ko paa gaya. Om Shanti #AtalBihariVajpayee ji 🙏🏼 pic.twitter.com/56Xi1sqzEf
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 16, 2018
ओलंपिक रजत पदक विजेता विजेन्दर सिंह ने कहा, ‘‘ देश के महानतम प्रधानमंत्री में से एक भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे. एक दूरदर्शी, एक कवि, एक राजनेता, लाखों लोगों का दिल जीतने वाले. वह कुछ और नहीं सिर्फ सम्मान के हकदार हैं. . मातृभूमि के लिए उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा.’’
One of the Greatest PM this Country has ever seen.A visionary, A poet, A statesman, A man who won over million hearts. Man who deserves nothing but respect. Bharat Ratna #AtalBihariVajpayee is no more with us.His contribution for the motherland will inspire generations to come. pic.twitter.com/XhDk0WrNR5
— Vijender Singh (@boxervijender) August 16, 2018
शतरंज में पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने कहा, ‘‘ भारत ने एक महान नेता खो दिया. ‘‘जेंटल जायंट’’ उनके और उनके काम को याद रखने का एक शानदार तरीका होगा. मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ.
India loses one of its great leaders. “ Gentle Giant” thats a wonderful way to remember him and his work. My deepest condolences . #ripvajpayee
— Viswanathan Anand (@vishy64theking) August 16, 2018
पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने लिखा, ‘‘ देश के लिए बुरा दिन क्योंकि हमने अपने महानतम नेता को खो दिया. देश की बेहतरी के लिए अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान बहुत ज्यादा है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
A sad day for the country, as we lose one of our greatest leaders. #AtalBihariVajpayee contributed so much for the betterment of the country. May his soul rest in peace 🙏🏻
— Anil Kumble (@anilkumble1074) August 16, 2018
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ भारत के सबसे प्रिय प्रधानमंत्री, एक महान कवि और अद्भुत राजनेता में से एक. अटल बिहारी वाजपेयी जी हम एक राष्ट्र के रूप में आपको याद करेंगे. आपके चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.’’
One of India's Most Loved Prime Minister, a great poet and a wonderful statesman. We as a nation will miss you sir #AtalBihariVaajpayee ji 🙏🏼 Deepest condolences to admirers and loved ones . pic.twitter.com/BPQRUD8nLG
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) August 16, 2018
बीसीसीआई ने भी इस करिश्माई नेता के निधन पर शोक जताया
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘‘ भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त करता है. अटल जी ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया.’’
वाजपेयी जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने. वह पहली बार 1996 में 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने. उसके बाद 1998 से 1999 तक वह 11 महीने के लिए प्रधानमंत्री रहे. उसके बाद 1999 वह फिर प्रधानमंत्री बने और पांच साल तक इस पद पर रहे.