Flipkart के पूर्व CEO सचिन बंसल ने कहा- अगर बचपन में होता लॉकडाउन तो जो आज हूं, वह न होता
सचिन बंसल ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस लॉकडाउन मेरे बचपन में होता तो जो मैं आज हूं, वह न होता. सचिन बंसल का ये बयान ऐसे समय आया है जब देश कोरोना वायरस जैसी महामारी का दंश झेल रहा है.
नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने कई महीनों से कहर बरपा रखा है. कोरोना का संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने पिछले करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन लागू कर रखा है. लॉकडाउन को लेकर अब फ्लिपकार्ट के पूर्व सीईओ सचिन बंसल ने बड़ी बात कही है. सचिन बंसल ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस लॉकडाउन मेरे बचपन में होता तो जो मैं आज हूं, वह न होता.
सचिन बंसल ने क्या कहा है?
सचिन बंसल ने ट्वीट करके कहा, ‘’अगर मेरे बचपन में कोविड लॉकडाउन हुआ होता तो मेरे पिता का छोटा व्यापार फेल हो जाता और मैं मध्यम वर्ग के घर के बजाय गरीबी में पला बड़ा होता.’’
सचिन ने आगे कहा, ‘’मैंने उस सक्षम वातावरण में जो कुछ किया, उसका एक अंश भी हासिल करने में कामयाब नहीं होता. यही आज लाखों बच्चों के साथ हो रहा है.’’
लॉकडाउन में बिगड़ी देश की आर्थिक स्थिति बता दें कि सचिन बंसल का ये बयान ऐसे समय आया है, जब देश कोरोना वायरस जैसी महामारी का दंश झेल रहा है. लॉकडाउन की वजह से पिछले करीब दो महीनों से स्कूल-कॉलेज, बाजार, यातायात और तमाम दफ्तर-फैक्ट्रियां बंद है. देश की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. हालांकि कल पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का एलान किया. यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 4 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताएंगी कैसे होगा आर्थिक पैकेज का बंटवारा 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए 20 लाख करोड़ रु. के आर्थिक पैकेज का एलान, बढ़ेगा लॉकडाउनIf COVID lockdowns had happened in my childhood, my father's small business would have failed and I would have grown in poverty instead of a middle class household. (1/2)
— Sachin Bansal (@_sachinbansal) May 12, 2020