(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Seema-Sachin Love Story: सचिन ही जाना चाहता था पाकिस्तान, सीमा हैदर ने इस वजह से बदला था प्लान
Pak Woman Love Story: सीमा हैदर का कहना है कि उसने सचिन मीना को पाकिस्तान जाने से इसलिए रोका क्योंकि उसके हाथ पर ओम गुदा है, जिसकी वजह से उसके लिए वहां बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती थी.
Seema Haider: पबजी वाले भारतीय प्रेमी के लिए चार बच्चों संग पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब सीमा ने दावा किया है कि पहले सचिन ही पाकिस्तान जाता था, लेकिन उसके हाथ पर ओम गुदा होने के कारण उसने सचिन को पाकिस्तान आने से रोक दिया था. सीमा का कहना है कि अगर सचिन वहां पकड़ा जाता तो उसके साथ बहुत बुरा होता और आज शायद वह दिखता भी नहीं. सचिन ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह भी पाकिस्तान जाने के लिए तैयार था और पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर चुका था. उसके पास इसके कागजात भी मौजूद हैं.
मई महीने में सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी और फिलहाल वह यूपी के ग्रेटर नोएडा में सचिन के साथ रह रही है. उधर, पुलिस ने कल सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह से पूछताछ की.
सचिन और सीमा से पूछताछ कर रही पुलिस
एटीएस के एक अधिकारी ने बताया, "राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील मामले में पूछताछ के नतीजे के आधार पर, पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है, या नहीं भी किया जा सकता है." अधिकारी ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की अलग से जांच कर रही है और अभी आरोप पत्र दाखिल नहीं किया है.
समूह ने दी धमकी
उधर, एक अज्ञात समूह ने धमकी दी है कि अगर सीमा हैदर और उसके चार बच्चों को 72 घंटे के अंदर देश से बाहर नहीं निकाला गया तो वे विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे. समूह की तरफ से कल सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया कि सीमा एक जासूस है और देश के खिलाफ किसी साजिश का हिस्सा है.
2019 में पबजी के जरिए हुई थी मुलाकात
इसी महीने की शुरुआत में पुलिस को सीमा के भारत में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश और रहने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीमा, सचिन और नेत्रपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 8 जुलाई को तीनों को रिहाई भी मिल गई. पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मियां खान ने बताया कि दोनों को कोई अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है. पुलिस का कहाना है कि जिस इलाके में दोनों रहते हैं, वहां कानून-व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है. सचिन और सीमा गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रह रहे हैं. दोनों पहली बार 2019 में ऑनलाइन गेम पबजी से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे.
यह भी पढें:
ABP C-Voter Survey: राहुल नहीं तो कौन हो विपक्ष का चेहरा? सर्वे में खुलासा, जानें उनके बारे में सब