नई दिल्ली: राजस्थान में सीएम कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बरकरार है. दिल्ली में सीएम के नाम पर मंथन जारी है. हालांकि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समर्थक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. समर्थक यह मांग कर रहे हैं कि उनके नेता को राज्य की कमान सौंपी जाए. इस बीच सचिन पायलट ने अपने समर्थकों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.






सचिन पायलट ने ट्वीट किया, '' सभी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने का आग्रह करता हूं. मुझे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, माननीय राहुल गांधी जी एवं श्रीमती सोनिया गाँधी जी जो फ़ैसला लेंगे उसका हम स्वागत करेंगें. हम सभी कांग्रेस के समर्पित,पार्टी की गरिमा बनाये रखना हम सभी की ज़िम्मेदारी.''






अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,'' मीडिया के साथियो से आग्रह है कि कृपया अफवाहों को न प्रदर्शित करें और केवल प्रमाणित खबरों को ही चलाएं. इस समय अफवाहों को रोकने में आप हमारे साथी बने. आलाकमान द्वारा दिए गए फैसले का हम स्वागत करेंगे.''






राजस्थान में ट्रेंड अनुसार कांग्रेस ने पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है. कांग्रेस गठबंधन ने 199 में से 101 सीटों पर जीत दर्ज की है. उसे बीएसपी के 6 और कुछ अन्य विधायकों का समर्थन हासिल है. सरकार बनाने के लिए सूबे में 100 सीटों की जरूरत है.