CM गहलोत से मिले पायलट, BJP राजस्थान सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके आवास पर मुलाकात की. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. राजस्थान में लगभग एक महीने तक चली सियासी खींचतान और बयानबाजी के बाद सचिन पायलट आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले. उन्होंने गहलोत से गर्मजोशी से हाथ मिलाया. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. https://bit.ly/33XFFEi 2. बीजेपी राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद कहा कि विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा. https://bit.ly/3amzKtq 3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टैक्स व्यवस्था में सुधारों को आगे बढ़ाते हुए आज ‘पारदर्शी कराधान - ईमानदार का सम्मान’ मंच की शुरूआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि करदाता के लिये कर देना या सरकार के लिये कर लेना, ये कोई हक का अधिकार का विषय नहीं है, बल्कि ये दोनों का दायित्व है. https://bit.ly/31R79bZ 4. BS-4 वाहन खरीदने वाले हज़ारों लोगों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने 31 मार्च तक बिकी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की इजाज़त दे दी है. SC ने कहा कि जो गाड़ियां बिक्री के बाद ई-वाहन पोर्टल पर दर्ज हुई हैं या जिनका अस्थायी रजिस्ट्रेशन हुआ है, उनका रजिस्ट्रेशन हो सकता है. https://bit.ly/3iFEWf8 5. सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेता के पिता, रिया चक्रवर्ती, बिहार और महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आज लिखित जवाब दाखिल किए. बिहार सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस ने ‘राजनीतिक दबाव के कारण’ ही सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में न तो प्राथमिकी दर्ज की और न ही बिहार पुलिस की जांच में सहयोग दिया. https://bit.ly/2CmZhGj अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.