नई दिल्ली: करीब दो दशक तक कांग्रेस के 'हाथ' मजबूत करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से उनपर चौतरफा हमले होने लगे. इस बीच राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सिंधिया के पार्टी से अलग होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.


सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ''ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से अलग हो रहे हैं. मुझे लगता है कि पार्टी के भीतर चीजों को सुलझाया जा सकता था.''





बीजेपी में शामिल होने के बाद सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नए नेतृत्व को मान्यता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह पार्टी नहीं है जो पहले थी.’’ उन्होंने कांग्रेस छोड़ने की वजह में कांग्रेस पार्टी में वास्तविकता से इंकार और नई सोच, विचारधारा और नए नेतृत्व को मान्यता नहीं मिलना बताया.


सिंधिया मेरे घर कभी भी आ सकते थे- राहुल गांधी


उधर राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिलने का समय नहीं देने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सिंधिया उनके घर कभी भी आ सकते थे. दरअसल, गांधी से सवाल किया गया था कि क्या सिंधिया को सोनिया गांधी या आपसे (राहुल) मिलने का समय नहीं दिया जा रहा था? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सिंधिया इकलौते शख्स हैं जो उनके घर कभी भी आ सकते थे.


शुक्रवार को दाखिल करेंगे नामांकन सिंधिया


बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राज्यसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. बीजेपी ने बुधवार को मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा के पार्टी उम्मीदवार के रूप में नामित किया. मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया, ‘‘सिंधिया जी शुक्रवार दोपहर को राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन भरेंगे.’’