नई दिल्ली: राजस्थान सियासी विवाद पर दिनभर की हलचल के बाद अब सचिन पायलट ने कहा है कि राजनीति में व्यक्तिगत दुर्भावना की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि हम सभी ने मिलकर पांच साल तक मेहनत की और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई थी और उस सरकार में हम सब भागीदार हैं. राहुल गांधी से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि मुझे पद का कोई लालच नहीं है, राहुल गांधी के सामने सैद्धांतिक मुद्दा उठाया.


मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा, "हम सभी ने मिलकर पांच साल तक मेहनत की और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई और उस सरकार में हम सब भागीदार हैं. लेकिन जहां पर मुझे आपत्तियां थीं. जहां पर मुझे लगा कि अपनी बात रखना बहुत ज़रूरी है, तो कांग्रेस के समक्ष मैंने उस बात को रखा."


सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कांग्रेस अध्यक्षा (सोनिया गांधी), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने और प्रियंका गांधी जी ने, हम सभी ने विस्तार से आज चर्चा की. साथ ही जो हमारे साथी विधायक हैं, उन सभी की बातों को और चिंताओं को प्लैटफॉर्म पर रखा. पायलट ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, पार्टी ने पद दिया है और पार्टी इसे वापस ले सकती है.


पायलट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन सदस्यीय कमेटी तमाम मुद्दों को हल करेगी जो उनकी तरफ से उठाए गए हैं. उन्होंने कहा, "जो सैद्धांतिक मुद्दे थे, गवर्नेंस के जो मुद्दे थे, मैं चाहता था वो मुद्दे सुने जाएं. ताकि पार्टी और सरकार उन वादों पर खरी उतर सके, जिन वादों को कर के हम सत्ता में आए थे."


राजस्थान सियासी संकट खत्म करने में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस आलाकमान राजस्थान संकट को दूर करने के लिए खुद जुट गया है. आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत से बात की. इसके अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सचिन पायलट से मुलाकात हुई. मुलाकात में राहुल ने पायलट से कहा कि राजस्थान में किसी भी कीमत पर सरकार गिरनी नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने पायलट को भरोसा दिलाया को उनकी मांगों और शिकायतों का समाधान निकाला जाएगा.


एआईसीसी के जनरल सेकरेट्री केसी वेनुगोपाल ने बताया कि सचिन पायलट की इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि सचिन पायलट और असंतुष्ट विधायकों की ओर से उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एआईसीसी तीन सदस्यीय एक कमेटी का गठन करेगी और उचित रास्ता निकालेगी.


ये भी पढ़ें: 


राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियर्स की अनदेखी का लगाया आरोप, कहा- मोदी सरकार ने हमेशा की तरह विश्वासघात किया  


पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल ने J&K पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, लगाई जा रही हैं ये अटकलें