Sachin Pilot On Gaddar Jibe: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) उनको 'गद्दार' कहे जाने से दुखी हुए थे. सचिन पायलट ने मंगलवार (6 दिसंबर) को इस मामले पर कहा कि, "जब उन्हें गद्दार कहा गया था तो बड़ा दुख हुआ था." सचिन पायलट का ये बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान से गुजर रही है. पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) फिलहाल इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ पदयात्रा कर रहे हैं. 


सचिन पायलट ने मंगलवार को एनडीटीवी से कहा कि, "हां, मैं एक राजनेता हूं, लेकिन मैं भी एक इंसान हूं. मुझे दुख हुआ है, लेकिन मैं अतीत में नहीं जाना चाहता." उन्होंने आगे कहा कि, "सार्वजनिक जीवन में मैं एक गरिमा बनाए रखता हूं, लेकिन आपको आगे बढ़ना होगा. मेरे हाथ में एक काम और एक मिशन है. हमें आगे बढ़ना है." 


क्या कहा था अशोक गहलोत ने? 


सचिन पायलट और अशोक गहलोत की ये बयानबाजी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान में आने से कुछ दिन पहले ही हुई थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 24 नवंबर को दिए बयान में सचिन पायलट को गद्दार करार दिया था और कहा था कि उन्हें सीएम नहीं बनाया जा सकता. उन्होंने पार्टी को धोखा दिया, गद्दारी की है. गहलोत ने पायलट पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा था कि 2020 में उन्होंने बीजेपी नेताओं से मिलकर अपनी ही सरकार गिराने की कोशिश की थी.


सचिन पायलट ने किया था पलटवार


गहलोत ने कहा था कि जिसने बगावत की हो और जिसे गद्दार कहा गया हो, ऐसे व्यक्ति को विधायक कभी स्वीकार नहीं करेंगे. वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकता. इस बयान पर सचिन पायलट ने भी पलटवार करते हुए अशोक गहलोत को ऐसे बचकाने बयान देने से बचने की सलाह दी थी. सचिन पायलट ने कहा था कि अशोक गहलोत एक अनुभवी नेता हैं. उन्हें मेरे खिलाफ झूठे, बेबुनियाद आरोप लगाने की सलाह कौन दे रहा है, मुझे नहीं पता.


दोनों जयपुर में दिखे थे एक साथ


राजस्थान कांग्रेस के इन दो वरिष्ठ नेताओं के विवाद पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का बयान भी आया था. उन्होंने कहा था कि दोनों ही नेता कांग्रेस (Congress) की संपत्ति हैं. इस बयानबाजी के बाद पायलट और गहलोत 29 नवंबर को जयपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान साथ नजर आए थे. ये बैठक भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी को लेकर की गई थी. इस बैठक के बाद दोनों की साथ में तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें दोनों मुस्कुरा रहे थे. 


ये भी पढे़ं- 


Rajasthan: भारत जोड़ो यात्रा के रास्ते में कलह के संकेत! गहलोत-पायलट के पोस्टर-बैनर से लग रहा अंदाजा