नई दिल्ली: सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. विधायक दल की बैठक में पायलट को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री के पद से हटाए जाने का फैसला लिया गया. पार्टी ने उनके दो करीबियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने और बीजेपी में शामिल होने के कयासों के बीच कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने कहा कि मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा हूं.
1. अब क्या करेंगे पायलट? : सभी की नजरें सचिन पायलट के अगले कदम की तरफ है. बीजेपी में जाने की अटकलों को सचिन पायलट खारिज कर चुके हैं. एबीपी न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि वह बीजेपी में शामिल नहीं हो रहे हैं. पायलट ने कहा, उन्होंने कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत की थी. राजस्थान के कुछ नेता इन अफवाहों को हवा दे रहे हैं कि मैं बीजेपी में शामिल होने जा रहा हूं, जबकि यह सच नहीं है.
2.पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस: सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पार्टी ने कांग्रेस ने उन्हें अयोग्य घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्पीकर ने पायलट समेत 19 विधायकों को नोटिस भेजा है और 17 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है. ये नोटिस विधायकों की सदस्यता खत्म करने के लिए भेजा गया है. सभी बागी विधायकों से पूछा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों और कांग्रेस विधायकों की दो बैठकों में शामिल नहीं होने पर उन्हें अयोग्य घोषित क्यों नहीं किया जाना चाहिए?
3.पायलट को बीजेपी का खुला न्योता: बीजेपी ने सचिन पायलट के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. प्रदेश के कई बीजेपी नेताओं ने कहा कि बीजेपी की विचारधारा में विश्वास जताने वाले किसी भी नेता के लिए पार्टी के द्वार खुले हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘कोई भी बड़े जनाधार वाला नेता किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होना चाहे तो उसका स्वागत किया जाता है. हमारी विचारधारा में विश्वास जताकर कोई यदि हमसे जुड़ता है तो हम खुले हाथों से उसका स्वागत करेंगे. यह एक सामान्य प्रक्रिया है.’’
4. सचिन पायलट ने किए दो ट्वीट: कांग्रेस के सख्त रुख के बाद पायलट ने ट्वीट कर कहा कि सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं. इसके बाद शाम को उन्होंने एक और ट्वीट कर उनके समर्थन में आए लोगों का आभार जताया. अपने ट्वीट के अंत में उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में लिखा, “राम राम सा!”
5. कांग्रेस ने लगाए ये आरोप: कांग्रेस ने कहा कि सचिन पायलट दिग्भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में उलझ गए और कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो गए. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह अस्वीकार्य है. यह किसी दल को स्वीकार नहीं हो सकता. इसलिए बड़े दुखी मन व खेद से कांग्रेस पार्टी ने ये फैसले किए हैं.
6.गहलोत बोले- यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि हाईकमान को यह फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि लंबे समय से बीजेपी साजिश रच रही थी और खरीद-फरोख्त का सहारा ले रही थी. हमें पता था कि यह एक बड़ी साजिश थी. हमारे कुछ दोस्त इसकी वजह से भटक गए और दिल्ली चले गए. अशोक गहलोत ने आगे कहा कि उनका रुख ऐसा था जैसे आ बैल मुझे मार. कोई भी इस फैसले से खुश नहीं है.
7.पायलट पर कार्रवाई के खिलाफ कई इलाकों में प्रदर्शन: पायलट पर कार्रवाई के खिलाफ राज्य के गुर्जर समुदाय बहुल कई इलाकों में प्रदर्शन किए जाने की भी खबरें आ रही हैं. गुर्जर बहुल दौसा, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर और भरतपुर में किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है.
8.कांग्रेस ने जनता का भरोसा खो दिया है: कांग्रेस के भीतर चल रहे इस सत्ता संघर्ष पर बीजेपी की राजस्थान इकाई ने कहा है कि यहां की कांग्रेस सरकार की अब विदाई हो जानी चाहिए क्योंकि इसने जनता का विश्वास खो दिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया से जयपुर में जब उन अटकलों के बारे में पूछा गया कि क्या बीजेपी पायलट खेमे का बाहर से समर्थन कर सकती है तो उन्होंने कहा कि ‘‘हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं.’’
9.'पायलट के हाथ खाली': मंगलवार को दिन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात करने के बाद गहलोत ने कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश के खेल को राजस्थान में भी दोहराना चाहती थी और 'यह सब' पिछले छह महीने से चल रहा था. उन्होंने कहा, “सचिन पायलट के हाथ में कुछ भी नहीं हैं. वह तो केवल बीजेपी के हाथ में खेल रहे हैं.”
10. इन्हें मिली राज्य में कांग्रेस की कमान: कांग्रेस ने पायलट के स्थान पर गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह गहलोत सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं.
राजस्थान की सियासत में पटखनी खाए पायलट ने कहा, 'मैं बीजेपी में शामिल नहीं हो रहा, रणनीति बना रहा हूं'
राजस्थान: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- कामयाब नहीं हुए बीजेपी के मंसूबे, खुले खेल में खा गई मात