जयपुर: राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. इस बीच कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के आरोपों से आहत पार्टी के बागी नेता सचिन पायलट ने उन्हें कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.


पायलट के वकील ने मलिंगा को नोटिस भेज कर कहा है कि सात दिनों के भीतर प्रेस के सामने लिखित माफी मांगें. यही नहीं नोटिस में एक रुपये की राशि देने की भी मांग की गई है. अगर सात दिनों में माफी नहीं मांगी तो सिविल और आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराएंगे.





राजस्थान के बाड़ी से विधायक मलिंगा ने कहा था कि अपने कुछ काम के सिलसिले में दो बार तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट से मिले. मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने उनसे कहा, ''बीजेपी में चलना है .. पार्टी छोड़नी है.'' मलिंगा के अनुसार इस दौरान पायलट ने पैसों की भी चर्चा की और कहा गया कि ''आप मुंह तो खोलो जितना चाहोगे पैसा मिलेगा.''


यही नहीं उन्होंने कहा था कि उन्हें BJP में शामिल होने के लिए 35 करोड़ की रिश्वत देने की कोशिश की थी. इन आरोपों के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा था कि वह 'विधायक के खिलाफ उचित और सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.'


पायलट ने कहा था कि ऐसे आरोपों से मैं उदास हूं, मगर हैरान नहीं हूं. ऐसा करके मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है. असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है.


बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने सचिन पायलट पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया था और उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पायलट पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पायलट बीजेपी के इशारों पर सरकार गिराने की कोशिश में हैं.